ऊना: जिला पुलिस अवैध खनन के काले कारोबार में लगे माफिया पर अंकुश लगाने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गई है. मंगलवार रात को डीएसपी ऊना अंकित शर्मा और थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने संतोषगढ़ क्षेत्र में नाकाबंदी की. जहां पर पुलिस टीम ने अवैध तरीके से खनन सामग्री ले जा रहे पांच टिप्परों को कब्जे में लिया है. मंगलवार देर रात शुरू हुई पुलिस की कार्रवाई बुधवार सुबह तक जारी रही. (illegal mining in Una)
पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए सभी टिप्पर पंजाब नंबर के हैं और सभी टिप्पर चालक पुलिस को वैध दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे. पुलिस ने पांचों टिप्परों को जब्त करते हुए पुलिस लाइन झलेड़ा भेज दिया है और अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस अब इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की दिशा में भी कदम उठा रही है ताकि खनन माफिया पर सख्ती से लगाम लगाई जा सके. (Police action on illegal mining in Una)
ऊना पुलिस लगातार खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है, बाबजूद इसके खनन माफिया अपने कारनामों को अंजाम देने से हट नहीं रहा है. डीएसपी ऊना अंकित शर्मा ने बताया की पुलिस अवैध खनन के विरुद्ध जीरो टॉलेरेंस की नीति पर काम कर रही है. जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि ऊना पुलिस ने बेहतर काम करते हुए संतोषगढ़ क्षेत्र से 5 टिप्परों को जब्त किया है. (DSP Una Ankit Sharma)
ये भी पढ़ें: KINNAUR: उरणी में भूस्खलन के बाद पुलिस तैनात, नहीं थम रहा लैंडस्लाइड का सिलसिला