ऊना: प्रदेश में पुलिस की सख्ती के बाद भी खनन माफिया पूरी सक्रियता के साथ नियमों का उल्लंघन कर रात के अंधेरे में स्वां नदी और खड्डों में खनन को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस और प्रशासन की तरफ से भी इन माफियाओं पर नकेल कसने में कोई कमी नहीं रखी जा रही.
शनिवार रात करीब 11 बजे एएसपी ऊना विनोद धीमान ने निजी गाड़ियों में अपनी टीम के साथ संतोषगढ़ स्थित स्वां नदी में दबिश दी. पुलिस की तीन टीमों ने अलग-अलग रास्तों से छापेमारी करके खनन माफिया की घेराबंदी की. पुलिस की कार्रवाई से जहां कुछ वाहन चालक अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए, वहीं कुछ चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 15 टिप्परों और तीन पोकलेन मशीनों को कब्जे में लिया है. वहीं, 11 चालकों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
वहीं एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि जिला में पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए हैं और आने वाले दिनों में भी इसी तरह की दबिश दी जाएंगी.