ऊना: जिला मुख्यालय के रीजनल अस्पताल स्थित ऑर्थोपेडिक्स विंग को और भी मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है. अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में ऑर्थो विभाग के लिए सीआर्म मशीन की स्थापना कर दी गई है. इस मशीन की स्थापना से जहां ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों को काफी मदद मिलेगी. वहीं यह मशीन और रोगियों के लिए भी काफी लाभदायक सिद्ध होगी. इस मशीन की सहायता से अब रोगियों को ज्यादा लंबे चीरे से निजात मिलेगी. इतना ही नहीं ऑपरेशन के दौरान एक टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने के लिए स्क्रू और रॉड डालने में भी चिकित्सकों को बेहद आसानी होगी.
अब हाईटेक तकनीक से होंगे ऑपरेशन
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के ऑर्थोपेडिक्स विंग को और मजबूत करने के लिए हाईटेक मशीन की स्थापना की गई है. ऑर्थो स्पेशलिस्ट ऑपरेशन थिएटर में अब सीआर्म मशीन की मदद से ऑपरेशन करना शुरू कर दिया है. ऑपरेशन थिएटर में अब इसी मशीन की सहायता से हड्डी के ऑपरेशन हो रहे हैं. चिकित्सा क्षेत्र की यह अत्याधुनिक मशीनें ना केवल रोगियों के लिए बहुत ज्यादा मददगार साबित होगी, बल्कि चिकित्सकों के लिए भी ऑपरेशन के समय यह मशीन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली है.
अब आसान होगा ऑपरेशन
सीएमओ डॉ रमन शर्मा ने बताया कि सीआर्म मशीन से अब रोगियों के ऑपरेशन कम समय में हो पाएंगे. वहीं रोगियों को ऑपरेशन करने के लिए छोटा चीरा लगाना पड़ेगा. ऑपरेशन में छोटा चीरा लगने से रोगी भी जल्द स्वस्थ होंगे और ऑपरेशन में सीआर्म मशीन से रोगियों के बड़े कट से लगने से राहत मिलेगी. इसके अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ को भी रोगियों के हड्डियां जोड़ने के लिए लगाए जाने वाले स्क्रू और रॉड डालने के लिए भी आसानी होगी.
रीजनल अस्पताल ऊना के ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ. अतुल चंदेल और डॉ. आयुष शर्मा ने कहा कि इस मशीन के काफी फायदे हैं. इसकी मदद से लोगों के सटीक ऑपरेशन किए जा सकेंगे. वहीं, उनको ऑपरेशन के दौरान ज्यादा तकलीफों से भी नहीं जूझना पड़ेगा जबकि ऑपरेशन के बाद भी उनकी रिकवरी तेज गति से हो पाएगी.
ये भी पढ़े:- लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता: गोविंद ठाकुर