ऊना: प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने आज मैहतपुर बैरियर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बैरियर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की. इस अवसर पर उनके साथ डीसी ऊना भी मौजूद रहे और उन्होंने व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि बैरियर पर पास को स्कैन करने के बाद ही लोगों को प्रदेश में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रवेश करने वाले लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क स्थापित किए गए है. इसके अलावा जिला ऊना में अन्य एंट्री प्वाइंट पर भी ऐसी व्यवस्थाएं ही बनाई गई है.
वहीं, प्रधान सचिव ओंकार शर्मा मैहतपुर बैरियर पर दी जा रही सुविधाओं पर संतुष्ट दिखे और उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इसके बाद प्रधान सचिव राजस्व ने बडाला में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र का भी दौरा किया. इस अवसर पर तहसीलदार विजय राय, नायब तहसीलदार सुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसलिए कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन भी सावधानियां बरत रहा है, जिसके चलते बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखने के बाद ही घर भेजा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: अनलॉक-3 में नाइट कर्फ्यू से मिली राहत, बनी रहेगी एंट्री पास की व्यवस्था: DC ऊना
ये भी पढ़ें: तेज बारिश ने प्रशासन की व्यवस्था पर फेरा पानी, ऊना में कई इलाकों में हुआ जल भराव