ऊना: जिला ऊना के बनगढ़ स्थित प्रथम आरक्षित भारत बटालियन में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुलिस जवानों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का खूब मनोरंजन किया.
पुलिस जवानों ने एक ओर जहां अपनी गायकी के हुनर से सबको आश्चर्यचकित किया. वहीं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी सबका दिल जीत लिया. पुलिस जवानों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों से यह अंदाजा लगा पाना बेहद ही मुश्किल था कि यह कोई प्रोफेशनल कलाकार नहीं है.
कार्यक्रम के दौरान पुलिस जवानों ने देश में फैली विभिन्न कुरीतियों के खिलाफ नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक भी किया. बता दें कि पुलिस बटालियन बनगढ़ में एकलव्य कला मंच के नाम से एक क्लब स्थापित किया गया है. जिसके माध्यम से महिला और पुरुष जवान प्रदेशभर में विभिन्न मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां देते हैं.
वहीं, बनगढ़ बटालियन की कमांडेंट शालिनी अग्निहोत्री ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का मकसद पुलिस जवानों में छिपी प्रतिभा को मंच उपलब्ध करवाना है.
ये भी पढ़ें: सीएम रिलीफ फंड को मिला एक करोड़ रुपए का अंशदान, SJVN ने सीएम जयराम को सौंपा चैक