ऊना: जिला में लॉकडाउन के दौरान एनसीसी कैडेट्स अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा में जुटे हुए हैं. जिला भर में करीब 150 एनसीसी कैडेट्स सड़कों पर उतर कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के दिशा-निर्देशों की पालना करवा रहे हैं.
एनसीसी कैडेट्स पुलिस की तरह ड्यूटी दे रहे हैं. एनसीसी लेफ्टिनेंट मोनिका खन्ना ने बताया कि जिला भर में यह एनसीसी कैडेट्स लोगों को जागरूक कर रहे हैं और लोग भी इन्हें काफी स्पोर्ट कर रहे हैं. एनसीसी कैडेट्स भी कोरोना वॉरियर्स की तरह देश के लिए अपना फर्ज अदा कर पुलिस को भरपूर सहयोग कर रहे हैं.
गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में कुछ एक स्थानों पर कर्फ्यू में ढिल दी गई है. प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील कर रहा है. वहीं जगह-जगह पुलिस नाके पर वाहनों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ लोगों का स्क्रीनिंग टेस्ट भी कर रही है. कोरोनो पर रोकथाम लगाने के लिए प्रदेश की जनता भी कोरोना वॉरियर्स को अपना पूरा समर्थन दे रही है. वहीं, प्रशासन और सरकार जरुरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवा रही है.
ये भी पढ़ें: 2 दिन के मासूम को सर्जरी के लिए नाहन से पहुंचाया गुडगांव, 3 घंटे में तय की 300 किमी की दूरी