ऊना: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर एक दिवसीय दौरे के लिए शनिवार को ऊना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बचत भवन में दिशा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक से पूर्व उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. बैठक के दौरान उन्होंने लापरवाही व सुस्त तरीके से कार्य कर रहे विभागों के अधिकारियों को लताड़ लगाई. बैठक में तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. अनुराग ठाकुर ने खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग व कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों को सुस्त तरीके से कार्य करने को लेकर लताड़ लगाई.
जनता के हित के लिए सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्हें जन-जन तक पहुंचाना बेहद जरूरी है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने कार्य में तेजी लाते हुए तमाम योजनाओं को जनता के द्वार तक पहुंचाएं.
बता दें कि ऊना में बनने वाले पीजीआई सेटेलाइट सेंटर को लेकर जब अधिकारियों से अनुराग ठाकुर द्वारा फीडबैक मांगा गया तो वह अधिकारियों द्वारा दिए गए फीडबैक से खफा नजर आए. उन्होंने कहा कि इस कार्य में जल्द से जल्द तेजी लाई जानी चाहिए ताकि जनता को पीजीआई सेटेलाइट सेंटर की सौगात मिल सके.
इसके अलावा कृषि विभाग के अधिकारियों को सुस्त कार्यप्रणाली से कार्य करने पर भी उन्हें कड़े निर्देश दिए. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कहा कि वह किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं व किसानों तक पहुंचाएं, जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी केवल दुष्प्रचार के सहारे राजनीति चला रही है, जिससे विपक्ष को कोई लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी एअर स्ट्राइक का सबूत मांगती थी उन्हें अब पाकिस्तान के ही सांसद द्वारा जवाब मिल गया है.
इसके अलावा उन्होंने साथ लगते राज्य पंजाब की सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार को किसानों को नए कृषि विधेयक के बारे में सही जानकारी देनी चाहिए ताकि किसान गुमराह ना हो और वे आगे बढ़ सकें.