ऊना: जिले के एक गांव में नाबालिग (minor) के साथ उसी के पिता के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. नाबालिग ने शिकायत में बताया है कि काम के बहाने घर से बाहर जंगल क्षेत्र की तरफ लेकर उसके पिता गए और वहीं पर उसे हवस का शिकार बनाया. बलात्कार (rape) करने के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
मामला पिछले साल का बताया जा रहा है, लेकिन पीड़िता ने इसकी शिकायत बुधवार को दी. उसके बाद महिला थाने (Mahila Thana) में मामला दर्ज किया गया. डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह (DSP Headquarters Kulwinder Singh) ने बताया महिला थाने में शिकायत के आधार पर पिता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार (Arrested) किया जाएगा.
उन्होंने बताया 14 वर्षीय नाबालिग ने शिकायत में कहा है कि पिछले वर्ष पिता ने किसी काम के बहाने जंगल की तरफ चलने के लिए कहा. घर से कुछ दूर जंगल में आरोपी पिता ने वीरान जगह पर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने वारदात मां को भी बताई, लेकिन मां ने बात को सच नहीं माना. इसके बाद पीड़िता (victim) ने हिम्मत जुटाकर बुधवार को पुलिस के पास पहुंच कर मामले की शिकायत की.
ये भी पढ़ें: ऊना में दिनदहाड़े दो गुटों में खूनी संघर्ष, तलवारों से किया एक दूसरे पर वार, CCTV में कैद हुई वारदात
ये भी पढ़ें: Cloud Burst: दादा की आंखों के सामने बह गए बहू और पोता, बेटे के इंतजार में बुजुर्ग पिता