ऊना: शनिवार को पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के थाना कलां में सूअर पालन योजना का शुभारंभ किया. जिले के 20 लाभार्थी किसान परिवारों को सूअरों के यूनिट, फीड तथा दवाएं प्रदान की. प्रत्येक लाभार्थी किसान को 3 मादा और एक नर सूअर का यूनिट प्रदान किया गया.
इस अवसर पर पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा इस योजना की शुरुआत जिले से एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की जा रही है. सभी लाभार्थी 20 किसान प्रदेश सरकार की इस योजना के ब्रांड ब्रांड एंबेसडर होंगे. इस योजना के तहत किसान को लागत का केवल 5 प्रतिशत खर्च ही वहन करना है.
सूअर पालन के लिए नब्बे प्रतिशत सब्सिडी केंद्र सरकार और 5 प्रतिशत सब्सिडी प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सूअर पालन योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद इसे प्रदेश स्तर पर लागू किया जाएगा. इसके तहत अन्य जिलों में भी किसानों को सूअरों के यूनिट प्रदान किए जाएंगे.
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि सूअर पालन के व्यवसाय के साथ जुड़ने के बाद एक किसान सालाना करीब 5 लाख रुपये की आय अर्जित कर सकता है. खेती-बाड़ी के साथ किसानों को सूअर पालन करना चाहिए. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के प्रयास कर रही है. पशु पालन के माध्यम से किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं.
किसान अच्छी नस्ल की मुर्गियां, गाय, बकरी, भेड़ या सूअर पालें, जिसके लिए प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है. इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा, गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, हटली के उप प्रधान सुशील रिंकू, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, रेंज ऑफिसर संदीप कुमार, उप-निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन सहित विभाग ने अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें :ऊना में कूड़े की समस्या से मिलेगा छुटकारा, नगर परिषद को मिले दो ई-रिक्शा