ऊनाः जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने एक अहम फैसला लेते हुए अब मेडिकल स्टोर्स को शाम 5 बजे तक ही खुला रखने का फैसला लिया है. जिला में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को रोकने की दिशा में एसोसिएशन द्वारा यह फैसला लिया गया है.
दवा लेने के लिए आ रहे हैं बहुत कम लोग
जिला केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनीष चड्ढा ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू किए गए आंशिक लॉकडाउन के दौरान बहुत कम लोग दवा लेने के लिए आ रहे हैं, जबकि अस्पतालों में भी ओपीडी शाम 4 बजे तक खत्म हो जाती है, जिसके चलते 5 बजे के बाद मेडिकल स्टोर्स पर दवा लेने के लिए कोई भी नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि आपात परिस्थिति में किसी को भी दवा की कोई दिक्कत पेश न आए इसके लिए सभी केमिस्ट को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी दुकानों के बाहर अपने नंबर जरूर अंकित करें ताकि किसी को भी मदद प्रदान की जा सके.
शुक्रवार से दवाई विक्रेता भी अपनी दुकानें शाम 5 बजे रखेंगे बंद
जिला भर के सभी दवा विक्रेताओं ने कोविड-19 स्प्रेडिंग को रोकने के लिए निर्णय लिया है कि 14 मई से दवाई विक्रेता भी अपनी दुकानें शाम 5 बजे बंद रखेंगे, ताकि वह भी अपना सहयोग कोरोना मुक्त ऊना बनाने में दे सकें.
उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में भी दवा विक्रेता मेडिकल स्टोर खोलकर दवाइयां बेच सकते हैं. कई लोग दवा लेने का बहाना लगाकर बिना किसी कारण कोरोना कर्फ्यू में सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे में शाम पांच बजे के बाद मेडिकल स्टोर बंद होने पर लोग बिना किसी कारण बाहर नहीं निकल पाएंगे.
दवा विक्रेताओं से फैसले का लोग दे सहयोग
जिला केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुनीश चड्ढा ने बताया कि एसोसिएशन ने यह फैसला दवा विक्रेताओं और उनके परिवारों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है. उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं से इस फैसले में सहयोग करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- शिमला सहित कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट