ETV Bharat / state

मंहगा पड़ा 'बिग कैट' का वीडियो शूट, ऊना में तेंदुए के हमले से घायल हुए 2 युवक

वीडियो बना रहे दो युवकों पर किया हमला.

author img

By

Published : Mar 28, 2019, 8:03 PM IST

ऊना में तेंदुए ने दो युवकों पर किया हमला

ऊना: उपमंडल अंब के टकारला गांव में तेंदुए का वीडियो बनाने गए दो युवकों पर तेंदुए ने हमला किया है, जिससे दोनों युवक घायल हो गए. घटना पता चलते ही भारी संख्या में ग्रामीण लाठियों और हथियारों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तेंदुआ भाग चुका था.

मिली जानकारी के अनुसार, खेत में पानी लगा रहे एक व्यक्ति ने तेंदुए को घूमते हुए देखा और उसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचना मिलने के बाद गांव के दो युवक सतीश और मंदीप घटनास्थल पर पहुंचे और अपने मोबाइल से तेंदुए की वीडियो बनाने लगे, तभी तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और छुपे तेंदुए को ढूढ़ने के लिए ड्रोन का सहारा लिया लेकिन तेंदुआ नहीं मिला.

ऊना में तेंदुए ने दो युवकों पर किया हमला

डीएफओ यशुदीप सिंह ने बताया किटकारला गांव में तेंदुए द्वारा दो युवकों पर हमला करने का मामला सामने आया है. ड्रोन के माध्यम से तेंदुए की खोज की जा रही है.

ऊना: उपमंडल अंब के टकारला गांव में तेंदुए का वीडियो बनाने गए दो युवकों पर तेंदुए ने हमला किया है, जिससे दोनों युवक घायल हो गए. घटना पता चलते ही भारी संख्या में ग्रामीण लाठियों और हथियारों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तेंदुआ भाग चुका था.

मिली जानकारी के अनुसार, खेत में पानी लगा रहे एक व्यक्ति ने तेंदुए को घूमते हुए देखा और उसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचना मिलने के बाद गांव के दो युवक सतीश और मंदीप घटनास्थल पर पहुंचे और अपने मोबाइल से तेंदुए की वीडियो बनाने लगे, तभी तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और छुपे तेंदुए को ढूढ़ने के लिए ड्रोन का सहारा लिया लेकिन तेंदुआ नहीं मिला.

ऊना में तेंदुए ने दो युवकों पर किया हमला

डीएफओ यशुदीप सिंह ने बताया किटकारला गांव में तेंदुए द्वारा दो युवकों पर हमला करने का मामला सामने आया है. ड्रोन के माध्यम से तेंदुए की खोज की जा रही है.

ऊना
टकारला में तेंदुए के हमले से दो युवक घायल, गांव में तेंदुए के आतंक से दहशत का माहौल, विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से की जा रही तेंदुए की खोज।

उपमंडल अंब के टकारला गांव में तेंदुए का वीडियो बनाने गए दो युवक उसके हमले का शिकार हो गए। तेंदुए ने युवकों के हाथों पर पंजे से हमला किया। इससे हाथों में जख्म लग गए। तेंदुए के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। घटना पता चलते ही भारी संख्या में ग्रामीण लाठियों और हथियारों के साथ मौके पर पहुंच गए। हालांकि लोगों की भीड़ को देखकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। 

जानकारी के अनुसार बुधवार को खेत में पानी लगा रहे एक व्यक्ति ने तेंदुए को घूमते हुए देखा। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को दी । गांव के दो युवक सतीश और मंदीप भी घटना स्थल पर पहुंचे । कथित रूप से दोनों युवकों ने अपने मोबाइल से तेंदुए की वीडियो बनानी शुरू की थी। इस दौरान तेंदुआ अचानक उन पर झपट पड़ा और पंजे मारकर पास के खेतों में से भाग गया। 
इसके बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। इस पर वन विभाग की टीम तुरंत टकारला पहुंच गई। देर शाम तक विभाग की टीम गांव के खेतों में छुपे तेंदुए को ढूढ़ने के लिए ड्रोन का भी सहारा लिया गया। मगर कहीं भी तेंदुआ नजर नही आया। जिसे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

बाइट-- यशुदीप सिंह (डीएफओ, ऊना)
           LEOPARD TAKARLA-3

उधर डीएफओ ऊना यशुदीप सिंह ने बताया कि  टकारला गांव में तेंदुए द्वारा दो युवकों पर हमले की शिकायत आई है। जिस पर तुरंत विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। ड्रोन के माध्यम से टकारला गांव में तेंदुए की खोज की जा रही है । विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को तेंदुए से होशियार रहने  की हिदायत दी । 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.