ऊना: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रविवार सुबह जिला मुख्यालय के साथ लगते कोटला कलां स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे. राधा कृष्ण मंदिर में चल रहे वार्षिक विराट धार्मिक सम्मेलन में शिरकत करते हुए जयराम ठाकुर ने एक तरफ जहां राधा कृष्ण मंदिर में शीश नवाया, वहीं आश्रम के अधिष्ठाता एवं राष्ट्रीय संत बाल जी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.
इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती भी जयराम ठाकुर के साथ मौजूद रहे. जयराम ठाकुर ने मुलाकात के दौरान बाबा बाल जी महाराज का कुशल क्षेम जाना और विराट धार्मिक सम्मेलन को लेकर भी काफी देर चर्चा हुई.
जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज के सान्निध्य में राधा कृष्ण मंदिर में चल रही गतिविधियां वर्तमान समय में उत्तर भारत में आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुकी है. उन्होंने कहा कि राधा कृष्ण मंदिर और राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए भी समय-समय पर भरपूर योगदान सुनिश्चित किया है.
ये भी पढें: मेडिकल कॉलेज नाहन में बनेगा Critical Care Block, मिलेगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं