ETV Bharat / state

ऊना में फैक्ट्री मालिक ने मजदूर को मारी गोली, बिहार के रहने वाले श्रमिक हरिनंदन की मौत - ऊना में फैक्ट्री मालिक ने मजदूर को मारी गोली

Una Murder News: ऊना में बहस करने पर फैक्ट्री मालिक ने मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसकी शव को कार में छोड़कर वो फरार हो गया. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. मृतक मजदूर बिहार के बेतिया जिला रहने वाला है.फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Industrialist Shot Laborer In Una
ऊना में उद्योगपति ने कामगार को मारी गोली
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 8:59 PM IST

ऊना के एसपी अर्जितसेन ठाकुर का बयान

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में एक फैक्ट्री मालिक द्वारा अपने ही उद्योग में काम करने वाले कामगार को गोली मारकर मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपियों ने मृतक के शव को छिपाने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने शव को गाड़ी सहित पंजाब के नंगल के नजदीक स्थित फ्लाईओवर के नीचे से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक कामगार 40 वर्षीय हरिनंदन उर्फ भूरा बिहार के बेतिया जिले का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि उद्योगपति और कामगार के बीच सोमवार और मंगलवार की आधी रात को मामूली बहस हुई थी, जिसके बीच उद्योगपति ने कामगार को गोली मार दी. मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने दलबल के साथ मौके का मुआयना करते हुए तथ्य जुटाएं. वहीं, इस मामले को लेकर फोरेंसिक टीम की भी मदद लेने की बात कही गई है.

'पुलिस ने पंजाब के नंगल के नजदीक फ्लाईओवर के नीचे से एक गाड़ी में रखी हरिनंदन उर्फ भूरा की लाश बरामद कर ली है. घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.' :- अर्जितसेन ठाकुर, एसपी ऊना

एसपी ने बताया कि उद्योग के मालिक संत प्रकाश और कामगार हरिनंदन के बीच सोम और मंगलवार की मध्य रात्रि किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई और इसी में उद्योगपति ने कामगार पर गोली चला दी. जिसके चलते कामगार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद घायल कामगार को उठाकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत होने के चलते उसकी लाश को ठिकाने लगाने का भी प्रयास किया गया.


ये भी पढ़ें: 4 स्कूली छात्रों ने की लाखों की चोरी, ग्रामीण आजीविका मिशन दफ्तर से उड़ाए 27 लैपटाप और CCTV, पुलिस ने सभी को दबोचा

ऊना के एसपी अर्जितसेन ठाकुर का बयान

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में एक फैक्ट्री मालिक द्वारा अपने ही उद्योग में काम करने वाले कामगार को गोली मारकर मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपियों ने मृतक के शव को छिपाने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने शव को गाड़ी सहित पंजाब के नंगल के नजदीक स्थित फ्लाईओवर के नीचे से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक कामगार 40 वर्षीय हरिनंदन उर्फ भूरा बिहार के बेतिया जिले का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि उद्योगपति और कामगार के बीच सोमवार और मंगलवार की आधी रात को मामूली बहस हुई थी, जिसके बीच उद्योगपति ने कामगार को गोली मार दी. मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने दलबल के साथ मौके का मुआयना करते हुए तथ्य जुटाएं. वहीं, इस मामले को लेकर फोरेंसिक टीम की भी मदद लेने की बात कही गई है.

'पुलिस ने पंजाब के नंगल के नजदीक फ्लाईओवर के नीचे से एक गाड़ी में रखी हरिनंदन उर्फ भूरा की लाश बरामद कर ली है. घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.' :- अर्जितसेन ठाकुर, एसपी ऊना

एसपी ने बताया कि उद्योग के मालिक संत प्रकाश और कामगार हरिनंदन के बीच सोम और मंगलवार की मध्य रात्रि किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई और इसी में उद्योगपति ने कामगार पर गोली चला दी. जिसके चलते कामगार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद घायल कामगार को उठाकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत होने के चलते उसकी लाश को ठिकाने लगाने का भी प्रयास किया गया.


ये भी पढ़ें: 4 स्कूली छात्रों ने की लाखों की चोरी, ग्रामीण आजीविका मिशन दफ्तर से उड़ाए 27 लैपटाप और CCTV, पुलिस ने सभी को दबोचा

Last Updated : Dec 12, 2023, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.