ETV Bharat / state

'नेहरू और जिन्ना देश के बंटवारे के जिम्मेवार, जल्द पाकिस्तान के होंगे 7 और टुकड़े'

इंद्रेश कुमार ने देश के पहले प्रधानमंत्री और पाकिस्तान समर्थक जिन्ना को देश के विभाजन का कारण बताया. उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण ही देश को आजादी मिली है.

author img

By

Published : May 9, 2019, 9:37 AM IST

Updated : May 9, 2019, 10:40 AM IST

जिन्ना और नेहरू(फाइल फोटो)

ऊना: जिले में आरआरएस के विंग राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने "नो मोर पाकिस्तान" शीर्षक से एक गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान संघ के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया.

इंद्रेश कुमार ने देश के पहले प्रधानमंत्री और पाकिस्तान समर्थक जिन्ना को देश के विभाजन का कारण बताया. उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण ही देश को आजादी मिली है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान दो टुकड़ों में विभाजित हो गया था. अब पाकिस्तान के जल्द ही सात-आठ टुकड़ों में टूटकर विश्व के मानचित्र से मिट जा जाएगा.

indresh kumar in seminar organized in una
जिन्ना और नेहरू(फाइल फोटो)

संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ने पाकिस्तान और उसके समर्थक नेताओं के कश्मीर के बिना पाकिस्तान अधूरा है के नारे के जवाब में लाहौर के बिना हिंदुस्तान अधूरा है का नारा दिया. उन्होंने महबूबा मुफ्ती और कश्मीर के नेताओं द्वारा अलग राष्ट्रपति अलग प्रधानमंत्री के बयान का विरोध करते हुए एक देश एक प्रधानमंत्री की बात कही. इंद्रेश कुमार ने पूरे भारत देश की तरह कश्मीर में भी एक समान कानून लागू किए जाने का समर्थन किया.

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दिग्गज नेता ने भोपाल से साध्वी प्रज्ञा द्वारा चुनावी रणभूमि में आने से कांग्रेस के पाप सामने आने का दावा किया. उन्होंने हिन्दुओं और भगवा के आतंकी नहीं होने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस द्वारा अपने कार्यकाल में सेना और सुरक्षा एजेंसियों का गलत प्रयोग कर नारी पर अत्याचार किए जाने का आरोप लगाया.

ऊना: जिले में आरआरएस के विंग राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने "नो मोर पाकिस्तान" शीर्षक से एक गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान संघ के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया.

इंद्रेश कुमार ने देश के पहले प्रधानमंत्री और पाकिस्तान समर्थक जिन्ना को देश के विभाजन का कारण बताया. उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण ही देश को आजादी मिली है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान दो टुकड़ों में विभाजित हो गया था. अब पाकिस्तान के जल्द ही सात-आठ टुकड़ों में टूटकर विश्व के मानचित्र से मिट जा जाएगा.

indresh kumar in seminar organized in una
जिन्ना और नेहरू(फाइल फोटो)

संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ने पाकिस्तान और उसके समर्थक नेताओं के कश्मीर के बिना पाकिस्तान अधूरा है के नारे के जवाब में लाहौर के बिना हिंदुस्तान अधूरा है का नारा दिया. उन्होंने महबूबा मुफ्ती और कश्मीर के नेताओं द्वारा अलग राष्ट्रपति अलग प्रधानमंत्री के बयान का विरोध करते हुए एक देश एक प्रधानमंत्री की बात कही. इंद्रेश कुमार ने पूरे भारत देश की तरह कश्मीर में भी एक समान कानून लागू किए जाने का समर्थन किया.

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दिग्गज नेता ने भोपाल से साध्वी प्रज्ञा द्वारा चुनावी रणभूमि में आने से कांग्रेस के पाप सामने आने का दावा किया. उन्होंने हिन्दुओं और भगवा के आतंकी नहीं होने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस द्वारा अपने कार्यकाल में सेना और सुरक्षा एजेंसियों का गलत प्रयोग कर नारी पर अत्याचार किए जाने का आरोप लगाया.

ऊना
 RSS सदस्य इंद्रेश कुमार ने नेहरू और जिन्ना की सत्ता महत्वकांशा को बताया देश के विभाजन का कारण, पाकिस्तान के जल्द 7 और टुकड़े होने का किया दावा। 

हिमाचल प्रदेश के ऊना में आरआरएस के विंग राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा "नो मोर पाकिस्तान" शीर्षक नामक एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे संघ के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।

इस दौरान अपने सम्बोधन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए आरआरएस नेता ने देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री  और कांग्रेस के तत्कालीन प्रमुख जवाहर लाल नेहरू और पाकिस्तान समर्थक जिन्ना दोनों की अपनी अपनी सत्ता की महत्वकांशा को देश के विभाजन का कारण बताया है। इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस पर तीखे हमलावर शब्दों में प्रहार किया और शहीदों के बलिदान के कारण ही देश की आज़ादी मिलने का दावा किया। उन्होंने 1971 में दो टुकड़ों में विभाजित हुए पाकिस्तान के जल्द ही सात आठ और छोटे छोटे टुकड़ों में टूटकर विश्व के मानचित्र से मिट जाने का दावा भी किया।

बाइट -- इंद्रेश कुमार (सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी आरआरएस)
 INDRESH RSS 3
आरआरएस दिग्गज नेता इंद्रेश कुमार ने देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार बताया है, उन्होंने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और जिन्ना की सत्ता की महत्वकांशा को इसका कारण बताया है।

बाइट -- इंद्रेश कुमार (सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी आरआरएस)
 INDRESH RSS 4
संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ने पाकिस्तान और उसके समर्थक नेताओं के " कश्मीर के बिना पाकिस्तान अधूरा है" के नारे के जवाब में " लाहौर के बिना हिंदुस्तान अधूरा है " का नारा दिया। उन्होंने महबूबा मुफ़्ती और कश्मीर के नेताओं द्वारा अलग राष्ट्रपति अलग प्रधानमंत्री के बयान का विरोध करते हुए " एक देश एक प्रधानमंत्री " की बात कही।  इंद्रेश कुमार ने पूरे भारत देश की तरह कश्मीर में भी एक समान कानून लागू किये जाने का समर्थन किया

बाइट -- इंद्रेश कुमार (सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी आरआरएस)
     INDRESH RSS 5
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दिग्गज नेता ने भोपाल से साध्वी प्रज्ञा द्वारा चुनावी रणभूमि में आने से कांग्रेस के पाप सामने आने का दावा किया ,  इंद्रेश कुमार ने हिन्दुओं और भगवा के आतंकी नहीं होने की बात कही । उन्होंने कांग्रेस द्वारा अपने कार्यकाल में सेना और सुरक्षा एजेंसियों का गलत प्रयोग कर नारी पर अत्याचार किये जाने का आरोप लगाया
Last Updated : May 9, 2019, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.