चिंतपूर्णी: विधायक बलवीर चौधरी ने कहा कि अगर प्रदेश में तबलीगी जमात के लोग न आते तो प्रदेश की स्थिति लगभग ठीक ही थी. बुधवार को पुलिस सफाई और मीडिया के कर्मियों को भरवाई में सम्मानित करने के बाद बलवीर चौधरी ने यह बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में चिंतपूर्णी मंदिर न्यास प्रदेश सरकार को दिए गए 5 करोड़ एक सराहनीय कदम है. मंदिर चिंतपूर्णी हमेशा ऐसे सामाजिक सरोकारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है. बलवीर चौधरी ने कहा कि कोरोना एक विश्वव्यापी बीमारी है और इससे भारत भी अछूता नहीं है. विडंबना यह है कि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में भी कोरोना के कुछ मामले सामने आए, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने बेहतरीन कार्य किया.
उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में बढ़-चढ़कर दान दें, ताकि आपदा की इस घड़ी में देश की मदद की जा सके. इस अवसर पर हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा भी साथ मौजूद थे. इस मौके पर उन्होंने भरवाई थाना के पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया और उनके कार्य की सराहना की. इसके बाद चिंतपूर्णी क्षेत्र में कार्यरत मीडिया कर्मियों को भी बलवीर चौधरी और प्रवीण शर्मा ने फूल देकर सम्मानित किया.
इसके बाद ए डी बी परिसर में शौचालय के कर्मचारियों को प्रवीण शर्मा और वलवीर चौधरी ने सम्मानित किया. इसके वाद विधायक और प्रवीण शर्मा स्थानीय अस्पताल में पहुंचे और वहां कार्यरत डॉ प्रदीप नरूला ,डॉक्टर पूजा फार्मासिस्ट ,जितेंद्र और अभिलाष सहित स्टाफ को भी सम्मानित किया.