ऊना: कोरोना के नियमों का पालन करवाने के लिए एचआरटीसी ऊना सख्त हो गया है. निगम द्वारा जारी निर्देशों के बाद एचआरटीसी द्वारा सभी लोगों की पालना करने के लिए कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.
एचआरटीसी कोरोना के नियमों की पालना के लिए सख्त हो गया है. ऊना बस स्टैंड में आने वाली सभी सवारियों को नियमों की पालना के सख्त निर्देश दिए हैं. नियमों की अनुपालना न होने पर अधिकारी भी इस पर कार्रवाई कर रहे हैं.
बता दें कि जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश सरकार इसको लेकर काफी गंभीर है. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बाद सीमा के तहत सवारियों को बसों में बिठाया जा रहा है. इसके अलावा सभी सवारियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
ऐसा ना करने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्रीय प्रबंधक दर्शन सिंह ने बताया कि सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बसों को सेनिटाइज करने के लिए विशेष कर्मचारी नियुक्त साथ ही बसों में बहने वाली सवारियों को फेस मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
समय-समय पर अनाउंसमेंट के माध्यम से ये प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. आईएसबीटी ऊना पर आने वाली सभी बसों में सवारियों को नियमों की पालना के लिए दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. नियमों की अवहेलना होने पर पुलिस की मदद ली जा रही है.