ETV Bharat / state

18 पोस्टों के लिए 838 युवतियों ने दिखाया दमखम, कांगड़ा DIG की निगरानी में चल रही भर्ती प्रक्रिया - कांगड़ा DIG

खाकी पहनने की चाह रखने के लिए युवा कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिसमें लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियों भी मैदान पर खूब पसीना बहा रही हैं. जिला ऊना में महिला आरक्षी के 18 पद भरें जाएंगे.

भर्ती प्रक्रिया में पहुंची युवतियां
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 11:48 PM IST

ऊना: प्रदेश में इन दिनों पुलिस भर्ती प्रकिया विभिन्न जिलों में चल रही है. भर्ती के लिए युवाओं में भी खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. इसमें ऊना जिला में 95 पदों के भर्ती प्रकिया पुलिस लाइन झलेड़ा में चल रही है. रविवार को पांचवें दिन महिला आरक्षी भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई. महिला आरक्षी भर्ती प्रकिया दो दिन तक चलेगी.

भर्ती प्रक्रिया में पहुंची युवतियां
भर्ती प्रक्रिया में पहुंची युवतियां

पुलिस विभाग द्वारा ऊना में महिला आरक्षी के 18 पदों के लिए पहले दिन 996 युवतियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलावा पत्र भेजे गए थे जिसमें 838 युवतियों का शरीरिक परीक्षण किया गया. इस दौरान युवतियों ने लॉन्ग जंप, हाई जंप, दौड़ आदि प्रकिया को पार किया.

भर्ती प्रक्रिया में पहुंची युवतियां
भर्ती प्रक्रिया में पहुंची युवतियां

इस दौरान भर्ती प्रकिया में भाग लेने पहुंची युवतियों ने बताया कि पुलिस में भर्ती होकर प्रदेश की सेवा करना चाहती हैं. लड़कियां आज किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है. चाहे वह निजी क्षेत्र हो या फिर सरकारी.

भर्ती प्रक्रिया में पहुंची युवतियां

डीआईजी संतोष पटियाल ने बताया कि भर्ती प्रकिया में पूरी तरह से पारदर्शिता से चल रही है. युवाओं में खाकी वर्दी पहनने का काफी उत्साह है. भर्ती प्रक्रिया में 381 युवतियों ने शारीरिक परीक्षण में सफलता हासिल की जबकि 457 युवतियां शारिरीक परीक्षण में असफल रहीं.

ये भी पढ़ें - उपचुनाव का टिकट चाहने वालों को सतपाल सत्ती की नसीहत, इशारों ही इशारों में कही ये बात

ऊना: प्रदेश में इन दिनों पुलिस भर्ती प्रकिया विभिन्न जिलों में चल रही है. भर्ती के लिए युवाओं में भी खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. इसमें ऊना जिला में 95 पदों के भर्ती प्रकिया पुलिस लाइन झलेड़ा में चल रही है. रविवार को पांचवें दिन महिला आरक्षी भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई. महिला आरक्षी भर्ती प्रकिया दो दिन तक चलेगी.

भर्ती प्रक्रिया में पहुंची युवतियां
भर्ती प्रक्रिया में पहुंची युवतियां

पुलिस विभाग द्वारा ऊना में महिला आरक्षी के 18 पदों के लिए पहले दिन 996 युवतियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलावा पत्र भेजे गए थे जिसमें 838 युवतियों का शरीरिक परीक्षण किया गया. इस दौरान युवतियों ने लॉन्ग जंप, हाई जंप, दौड़ आदि प्रकिया को पार किया.

भर्ती प्रक्रिया में पहुंची युवतियां
भर्ती प्रक्रिया में पहुंची युवतियां

इस दौरान भर्ती प्रकिया में भाग लेने पहुंची युवतियों ने बताया कि पुलिस में भर्ती होकर प्रदेश की सेवा करना चाहती हैं. लड़कियां आज किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है. चाहे वह निजी क्षेत्र हो या फिर सरकारी.

भर्ती प्रक्रिया में पहुंची युवतियां

डीआईजी संतोष पटियाल ने बताया कि भर्ती प्रकिया में पूरी तरह से पारदर्शिता से चल रही है. युवाओं में खाकी वर्दी पहनने का काफी उत्साह है. भर्ती प्रक्रिया में 381 युवतियों ने शारीरिक परीक्षण में सफलता हासिल की जबकि 457 युवतियां शारिरीक परीक्षण में असफल रहीं.

ये भी पढ़ें - उपचुनाव का टिकट चाहने वालों को सतपाल सत्ती की नसीहत, इशारों ही इशारों में कही ये बात

Intro:स्लग-- पांचवें दिन पुलिस भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं ने बहाया पसीना , महिला आरक्षी की 18 पोस्टों के लिये 838 युवतियों ने दिखाया मैदान में दम, शारिरीक परीक्षण में 381 युवतियां ने हासिल की सफलता, डीआईजी संतोष पटियाल की निगरानी में चल रही भर्ती प्रक्रिया।


Body:एंकर-- खाकी पहनने की चाह रखने के लिए युवा कड़ी मेहनत कर रहे । जिसमें लड़के ही नही बल्कि लड़कियों भी मैदान पर खूब पसीना बहा रही हैं। जिला ऊना में महिला आरक्षी के 18 पद भरें जाएंगे। जिसके लिए पुलिस विभाग द्वारा 996 युवतियों को बुलावा पत्र भेजा गया था। जिसमें 838 युवतियों ने भाग लिया । वहीं डीआईजी संतोष पटियाल ने बताया कि खाकी पहनने के लिए युवतियों में काफी उत्साह है।

वीओ-- हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पुलिस भर्ती प्रकिया विभिन्न जिलों में चल रही है। भर्ती के लिए युवाओं में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। जिसमें ऊना जिला में 95 पदों के भर्ती प्रकिया पुलिस लाईन झलेड़ा में चल रही है। रविवार को पांचवें दिन महिला आरक्षी भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। महिला आरक्षी भर्ती प्रकिया दो दिन तक चलेगी। पुलिस विभाग द्वारा ऊना में 18 पदों के लिए पहले दिन 996 युवतियों को शारीरिक परीक्षण हेतू बुलावा पत्र भेजे गए थे। जिसमें 838 युवतियों का शरीरिक परीक्षण किया गया। इस दौरान युवतियों ने लॉन्ग जंप, हाई जंप, दौड़ इत्यादि प्रकिया को पार किया। भर्ती प्रकिया में भाग लेने पहूंची युवतियों ने बताया कि पुलिस में भर्ती होकर प्रदेश की सेवा करना चाहती है। लड़कियां आज किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नही है। चाहे वह निजी या सरकारी क्षेत्र हो ।

बाइट-- पल्लवी (भर्ती , प्रतिभागी)
woman police bharti-2

बाइट-- संतोष पटियाल ( डीआइजी , नार्थ जॉन)
woman police bharti-3

वहीं डीआईजी संतोष पटियाल ने बताया कि भर्ती प्रकिया में पूरी तरह से पारदर्शिता से चल रही है। युवाओं में खाकी वर्दी पहनने का काफी उत्साह है। जिसके लिए ऊना में 18 पदों के लिए 996 भर्ती महिला उम्मीदवारों के लिए बुलावा पत्र भेजे गए थे। जिसमें 838 युवतियों ने भर्ती प्रकिया में भाग लिया। भर्ती प्रक्रिया में 381 युवतियों ने शारिरीक परीक्षण में सफलता हासिल की । जबकि 457 युवतियां शारिरीक परीक्षण में असफल रही।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.