ETV Bharat / state

Himachal News: ऊना पुलिस ने लकड़ी तस्करी के बड़े रैकेट का किया भंडाफोड़, अवैध लकड़ी से लदी 29 गाड़ियां जब्त

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जिला ऊना में 29 ट्रकों और पिकअप गाड़ियों में लोड अवैध लकड़ी को पकड़ा है. बता दें कि डीजीपी संजय कुंडू भी पंजाब की सीमा से सटे ऊना के कस्बा गगरेट पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर... (Himachal News) (Wood Smugglers In Una).

Himachal News
अवैध लकड़ी से लदी 29 गाड़ियां जब्त.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 5:43 PM IST

अर्जित सेन ठाकुर, SP ऊना और डीजीपी संजय कुंडू जानकारी देते हुए।

ऊना: जिला ऊना पुलिस ने लकड़ी तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है और पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध लकड़ी भी बरामद की है. जिसे 29 ट्रकों और पिकअप गाड़ियों में लोड करके पंजाब ले जाया जा रहा था. पुलिस ने पहले से ही इस ऑपरेशन की तैयारी की थी. जिसके लिए एसपी ऊना और एसपी कांगड़ा पर आधारित संयुक्त टीम का गठन कर दिया गया था.

DGP भी पहुंचे ऊना: सोमवार और मंगलवार की पूरी रात चले इस ऑपरेशन में पुलिस ने अवैध लकड़ी के इस बड़े जखीरे को काबू करने में सफलता हासिल की है. घटना के संबंध में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. यहां तक कि मामले की जांच को लेकर खुद डीजीपी संजय कुंडू भी पंजाब की सीमा से सटे ऊना के कस्बा गगरेट पहुंचे. बताया गया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस विभाग को वन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे.

Himachal News
अवैध लकड़ी से लदी 29 गाड़ियां जब्त.

वहीं, ऑपरेशन के सफल रहने के बाद डीजीपी संजय कुंडू खुद मामले की तहकीकात के लिए ऊना जिला पहुंच गए हैं. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस हेडक्वार्टर से लकड़ी तस्करी की घटना को लेकर कुछ इनपुट मिले थे और उन्हीं के आधार पर कार्रवाई करते हुए रात के वक्त एक ट्रक को काबू किया गया, जिसमें लदी हुई लकड़ी के संबंध में प्रक्रिया में सवार व्यक्ति कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके. हालांकि ऑपरेशन शुरू हो चुका था. जिसके बाद सुबह करीब 4:00 बजे के आसपास 20 ट्रक और छोटी गाड़ियां लकड़ी से लदी हुई पुलिस की टीम द्वारा गगरेट क्षेत्र में काबू की गई.

Himachal News
ट्रक में लदी अवैध लकड़ी.

आढ़तियों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने पीछे बची गाड़ियों के चालकों को पुलिस कार्रवाई के संबंध में आगाह कर दिया था, लेकिन पुलिस की टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर रोड के किनारे जहां वहां खड़ी की गई नौ अन्य छोटी बड़ी गाड़ियों को काबू किया. जिनमें अवैध तरीके से लकड़ी को पंजाब के होशियारपुर ले जाया जा रहा था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गाड़ियों में लदी हुई लकड़ी की जांच करवाई जा रही है. इसके अतिरिक्त पंजाब के कुछ आढ़तियों के भी संपर्क इस लकड़ी से मिले हैं उनके खिलाफ भी जल्द पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

Himachal News
अवैध लकड़ी से लदे ट्रक.

'ED को सौंपे जा सकते हैं लकड़ी तस्करी के मामले': हिमाचल प्रदेश पुलिस के मुखिया संजय कुंडू ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे. इसी कार्रवाई को लेकर वह सोमवार को ही जिले में पहुंच गए थे. मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप डीआईजी नॉर्थ रेंज अभिषेक दुल्लर सहित ऊना और कांगड़ा जिलों के पुलिस कप्तानों की संयुक्त टीम का गठन करते हुए ऑपरेशन शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि बेशकीमती लकड़ी को स्मगल किया जा रहा था, जिस पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि इस रैकेट में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो लकड़ी तस्करी के मामले ईडी के सुपुर्द किए जाएंगे.

Himachal News
डीजीपी संजय कुंडू मामले की जांच के लिए ऊना पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Himachal Weather: सावधान! 23-24 अगस्त को हिमाचल पर मंडराएंगे खतरे के बादल, 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, फ्लैश फ्लड और बादल फटने की भी आशंका

अर्जित सेन ठाकुर, SP ऊना और डीजीपी संजय कुंडू जानकारी देते हुए।

ऊना: जिला ऊना पुलिस ने लकड़ी तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है और पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध लकड़ी भी बरामद की है. जिसे 29 ट्रकों और पिकअप गाड़ियों में लोड करके पंजाब ले जाया जा रहा था. पुलिस ने पहले से ही इस ऑपरेशन की तैयारी की थी. जिसके लिए एसपी ऊना और एसपी कांगड़ा पर आधारित संयुक्त टीम का गठन कर दिया गया था.

DGP भी पहुंचे ऊना: सोमवार और मंगलवार की पूरी रात चले इस ऑपरेशन में पुलिस ने अवैध लकड़ी के इस बड़े जखीरे को काबू करने में सफलता हासिल की है. घटना के संबंध में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. यहां तक कि मामले की जांच को लेकर खुद डीजीपी संजय कुंडू भी पंजाब की सीमा से सटे ऊना के कस्बा गगरेट पहुंचे. बताया गया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस विभाग को वन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे.

Himachal News
अवैध लकड़ी से लदी 29 गाड़ियां जब्त.

वहीं, ऑपरेशन के सफल रहने के बाद डीजीपी संजय कुंडू खुद मामले की तहकीकात के लिए ऊना जिला पहुंच गए हैं. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस हेडक्वार्टर से लकड़ी तस्करी की घटना को लेकर कुछ इनपुट मिले थे और उन्हीं के आधार पर कार्रवाई करते हुए रात के वक्त एक ट्रक को काबू किया गया, जिसमें लदी हुई लकड़ी के संबंध में प्रक्रिया में सवार व्यक्ति कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके. हालांकि ऑपरेशन शुरू हो चुका था. जिसके बाद सुबह करीब 4:00 बजे के आसपास 20 ट्रक और छोटी गाड़ियां लकड़ी से लदी हुई पुलिस की टीम द्वारा गगरेट क्षेत्र में काबू की गई.

Himachal News
ट्रक में लदी अवैध लकड़ी.

आढ़तियों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने पीछे बची गाड़ियों के चालकों को पुलिस कार्रवाई के संबंध में आगाह कर दिया था, लेकिन पुलिस की टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर रोड के किनारे जहां वहां खड़ी की गई नौ अन्य छोटी बड़ी गाड़ियों को काबू किया. जिनमें अवैध तरीके से लकड़ी को पंजाब के होशियारपुर ले जाया जा रहा था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गाड़ियों में लदी हुई लकड़ी की जांच करवाई जा रही है. इसके अतिरिक्त पंजाब के कुछ आढ़तियों के भी संपर्क इस लकड़ी से मिले हैं उनके खिलाफ भी जल्द पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

Himachal News
अवैध लकड़ी से लदे ट्रक.

'ED को सौंपे जा सकते हैं लकड़ी तस्करी के मामले': हिमाचल प्रदेश पुलिस के मुखिया संजय कुंडू ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे. इसी कार्रवाई को लेकर वह सोमवार को ही जिले में पहुंच गए थे. मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप डीआईजी नॉर्थ रेंज अभिषेक दुल्लर सहित ऊना और कांगड़ा जिलों के पुलिस कप्तानों की संयुक्त टीम का गठन करते हुए ऑपरेशन शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि बेशकीमती लकड़ी को स्मगल किया जा रहा था, जिस पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि इस रैकेट में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो लकड़ी तस्करी के मामले ईडी के सुपुर्द किए जाएंगे.

Himachal News
डीजीपी संजय कुंडू मामले की जांच के लिए ऊना पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Himachal Weather: सावधान! 23-24 अगस्त को हिमाचल पर मंडराएंगे खतरे के बादल, 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, फ्लैश फ्लड और बादल फटने की भी आशंका

Last Updated : Aug 22, 2023, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.