ETV Bharat / state

रेत भरने गए युवकों पर व्यक्ति ने दागी गोलियां, ऊना में 21 दिन में तीसरा गोलीकांड - Una latest news

ऊना में हरोली उपमंडल के तहत पालकवाह गांव स्थित सोमभद्रा नदी के किनारे एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रेत भरने के लिए जा रहे 2 युवकों पर गोली दाग दी, जिसके चलते दोनों युवक घायल हो गए हैं. डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने कहा कि पुलिस को पालकवाह में गोली चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Person shot bullets on youth who went to sand in Una
फोटो
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 9:36 PM IST

ऊनाः जिला में महज 21 दिन के भीतर गोलीकांड की तीसरी वारदात सामने आई है. अब हरोली उपमंडल के तहत पालकवाह गांव स्थित सोमभद्रा नदी के किनारे एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रेत भरने के लिए जा रहे 2 युवकों पर गोली दाग दी. गनीमत रही कि युवकों को गोलियों के छर्रे लगे हैं जिसके चलते दोनों युवक घायल हो गए हैं. युवकों को फौरन उपचार के लिए रीजनल अस्पताल में लाया गया है.

वहीं, पुलिस ने गोली कांड के आरोपी की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति ने अपनी जमीन से ट्रैक्टर गुजरने से मना किया था और युवकों पर गोली चला दी. वारदात के दौरान हरोली उपमंडल के हलेड़ा बिलना गांव निवासी लखजिंद्र सिंह और गुरप्रीत सिंह गोली लगने से घायल हुए. फिलहाल दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. दोनों युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर रेत भरने के लिए स्वां नदी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान नदी के तटबंध पर बैठे व्यक्ति ने दोनों ट्रैक्टर सवार युवकों पर गोली चला दी. हालांकि गोली किसी भी युवक को नहीं लगी, लेकिन गोली के छर्रे लगने से दोनों युवक घायल हो गए.

वीडियो

मामले की जांच शुरू

डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने कहा कि पुलिस को पालकवाह में गोली चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

21 दिनों गोलीबारी की तीसरी वारदात

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव में हुए गोलीकांड के दौरान आईटीबीपी के एक एएसआई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि इससे पूर्व 15 मार्च को जिला मुख्यालय स्थित एक शराब कारोबारी के कार्यालय में घुसकर बंदूक की नोक पर 9 लाख रुपये की लूट करने वाले शातिरों ने कारोबारी के ड्राइवर पर भी 4 राउंड फायरिंग की थी.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले सीएम, सरकार हर स्थिति से निपटने को तैयार

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने कांग्रेस के दृष्टि पत्र को ही किया कॉपी पेस्ट: सुधीर शर्मा

ऊनाः जिला में महज 21 दिन के भीतर गोलीकांड की तीसरी वारदात सामने आई है. अब हरोली उपमंडल के तहत पालकवाह गांव स्थित सोमभद्रा नदी के किनारे एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रेत भरने के लिए जा रहे 2 युवकों पर गोली दाग दी. गनीमत रही कि युवकों को गोलियों के छर्रे लगे हैं जिसके चलते दोनों युवक घायल हो गए हैं. युवकों को फौरन उपचार के लिए रीजनल अस्पताल में लाया गया है.

वहीं, पुलिस ने गोली कांड के आरोपी की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति ने अपनी जमीन से ट्रैक्टर गुजरने से मना किया था और युवकों पर गोली चला दी. वारदात के दौरान हरोली उपमंडल के हलेड़ा बिलना गांव निवासी लखजिंद्र सिंह और गुरप्रीत सिंह गोली लगने से घायल हुए. फिलहाल दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. दोनों युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर रेत भरने के लिए स्वां नदी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान नदी के तटबंध पर बैठे व्यक्ति ने दोनों ट्रैक्टर सवार युवकों पर गोली चला दी. हालांकि गोली किसी भी युवक को नहीं लगी, लेकिन गोली के छर्रे लगने से दोनों युवक घायल हो गए.

वीडियो

मामले की जांच शुरू

डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने कहा कि पुलिस को पालकवाह में गोली चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

21 दिनों गोलीबारी की तीसरी वारदात

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव में हुए गोलीकांड के दौरान आईटीबीपी के एक एएसआई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि इससे पूर्व 15 मार्च को जिला मुख्यालय स्थित एक शराब कारोबारी के कार्यालय में घुसकर बंदूक की नोक पर 9 लाख रुपये की लूट करने वाले शातिरों ने कारोबारी के ड्राइवर पर भी 4 राउंड फायरिंग की थी.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले सीएम, सरकार हर स्थिति से निपटने को तैयार

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने कांग्रेस के दृष्टि पत्र को ही किया कॉपी पेस्ट: सुधीर शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.