ऊनाः हरोली के बाथू में वीरवार देर रात प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में आग लग गई. अचानक लगी आग में करीब आधा दर्जन से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई. इस आग की घटना में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. इस अग्निकांड में झुग्गियों के अंदर रखा सारा सामान भी जल गया. सूचना मिलने के बाद जहां दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक बाथू में वीरवार रात प्रवासी मजदूरों के अचानक झुग्गियों में आग लग गई. घटना के दौरान सभी प्रवासी मजदूर अपनी झुग्गी-झोपड़ी में ही थे. आग ने एक के बाद एक अन्य झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. आगजनी की घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की शुरू
डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकारा, 2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार: राठौर