ऊनाः ट्रैफिक लाइट चौक के समीप एक चलती बाईक में आग लग गई. बाइक से आग की लपटें देख चालक ने बाइक को रोका और उतरकर जान बचाई. स्थानीय लोगोंं की मदद से आग पर काबू पाया गया. चलती बाइक पर आग लगने से कुछ देर के यातायात भी प्रभावित हुआ.
घर जा रहा था बाइक सवार
जानकारी के मुताबिक अजनोली निवासी एक व्यक्ति अपनी बाइक में बैटरी डलवाने के बाद नए बस स्टैंड की ओर से घर जा रहा था. ट्रैफिक लाइट चौक से कुछ दूरी पहले ही अचानक बाइक में आग लग गई. आग लगने के चलते चालक ने बाइक रोकी. स्थानीय लोगों ने पानी की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी.
ढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती, सोमवार को आए थे कोरोना पॉजिटिव