ऊना: जिला ऊना के मैहतपुर में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. इस घटना में एक ट्रक सहित अन्य वाहन जलने से बाल-बाल बच गए.
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह एक गद्दे-रजाइयां बनाने वाली दुकान में अचानक भीषण आग के कारण सब कुछ राख हो गया. दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थन पर पहुंचती इससे पहले दुकान में पड़ा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया.
हालांकि लोगों के किए गए प्रयासों के कारण वहां खड़े ट्रक एवं अन्य गाड़ियों को आग की लपटों से बचा लिया गया.जानकारी के अनुसार मैहतपुर कस्बे में पानी की टंकियों के पास रायपुर सहोड़ा सड़क किनारे बनी अस्थायी रजाई बनाने वाली दुकानों में से एक दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे वहां रखी भारी मात्रा में रूई और रजाइयों में आग लग गई, आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया.
आग इतनी भीषण रुप धारण कर चुकी थी कि पास खड़े हुए खाली ट्रक को भी चपेट में ले लिया. मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को पीछे हटा कर वहां पर पानी से आग पर काबू पाया.
सूचना मिलने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की ओर से मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इस मामले पर फायर स्टेशन इंचार्ज ऊना नीतिन धीमान ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में लगभग ₹20,0000 से अधिक का नुकसान हुआ है.