ETV Bharat / state

ऊना में 5 साल के बच्चे पर ताया ने दराट से किया हमला, बचाने आई मां को भी किया लहूलुहान, बच्चा PGI रेफर - बच्चे पर उसी के ताया ने दराट से हमला कर दिया

जिला ऊना के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते पंजावर गांव में शुक्रवार सुबह सवेरे हुई वारदात के दौरान एक व्यक्ति ने अपने ही भतीजे पर दराट से हमला कर उसे लहूलुहान कर डाला. जब व्यक्ति ने अपने भतीजे पर दराट से वार किया उस समय बच्चा घर में अकेला था और उसकी में किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी. जब घर वापिस पहुंची मां अपने बच्चे को ले जाने लगी तो आरोपी ने उसे भी नहीं बख्शा और उसे भी लहूलुहान कर दिया.

Fathers Elder Brother attacked Nephew in UNA
Fathers Elder Brother attacked Nephew in UNA
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 3:51 PM IST

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर.

ऊना: हरोली उपमंडल के पंजावर गांव में 5 साल के एक बच्चे पर उसी के ताया ने दराट से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जब आरोपी ने अपने भतीजे पर हमला किया उस समय बच्चा घर पर अकेला था और उसकी मां घर से बाहर किसी काम से गई थी. जैसे ही महिला घर पहुंची तो उसने अपने बच्चे को लहूलुहान पाया. जब वह अपने बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने लगी तो आरोपी ने उसे भी नहीं बख्शा और उस पर हमला कर दिया.

घटना के दौरान दोनों मां बेटा बुरी तरह से घायल हो गए. पास ही के खेतों में काम कर रहे किसान अवतार राणा व अन्य लोगों ने जब चिल्लाने के आवाज सुनी तो वह घटना स्थल की तरफ भागे और मां-बेटे को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया. आनन-फानन में अवतार राणा ने अपनी गाड़ी में डालकर दोनों घायलों को रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्चे को फौरन पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. जबकि उसकी मां का उपचार जारी है.

घायल बच्चे की पहचान 7 वर्षीय अंशित, पुत्र नवीन कुमार और उसकी मां की पहचान बबीता धीमान, पत्नी नवीन कुमार, निवासी पंजावर के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पंडोगा पुलिस चौकी से पुलिस टीम रीजनल अस्पताल पहुंची, जहां मामले के संबंध में पीड़ित महिला बबीता धीमान के बयान दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि महिला का पति नवीन कुमार एक उद्योग में नौकरी करता है. घटना के वक्त वह अपनी ड्यूटी पर मौजूद था. जबकि जानकारी मिलने के बाद वह भी फौरन रीजनल अस्पताल पहुंचा. घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले अवतार राणा ने बताया कि महिला और उसके बेटे पर उनके ही रिश्तेदार ने दराट से हमला कर दिया है, जिन्हें अस्पताल लाया गया है.

वहीं, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी सोहन लाल उर्फ गोल्डी को हिरासत में ले लिया गया है. बच्चे और उसकी मां की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद घटना में कुछ अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं. एसपी ऊना ने कहा कि इस हमले के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार आरोपी ने यह कदम क्यों उठाया.

ये भी पढे़ं: SOLAN में दुकान से कपड़े चोरी कर रही थी 2 युवतियां, दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ा, CCTV में कैद हुई घटना

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर.

ऊना: हरोली उपमंडल के पंजावर गांव में 5 साल के एक बच्चे पर उसी के ताया ने दराट से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जब आरोपी ने अपने भतीजे पर हमला किया उस समय बच्चा घर पर अकेला था और उसकी मां घर से बाहर किसी काम से गई थी. जैसे ही महिला घर पहुंची तो उसने अपने बच्चे को लहूलुहान पाया. जब वह अपने बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने लगी तो आरोपी ने उसे भी नहीं बख्शा और उस पर हमला कर दिया.

घटना के दौरान दोनों मां बेटा बुरी तरह से घायल हो गए. पास ही के खेतों में काम कर रहे किसान अवतार राणा व अन्य लोगों ने जब चिल्लाने के आवाज सुनी तो वह घटना स्थल की तरफ भागे और मां-बेटे को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया. आनन-फानन में अवतार राणा ने अपनी गाड़ी में डालकर दोनों घायलों को रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्चे को फौरन पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. जबकि उसकी मां का उपचार जारी है.

घायल बच्चे की पहचान 7 वर्षीय अंशित, पुत्र नवीन कुमार और उसकी मां की पहचान बबीता धीमान, पत्नी नवीन कुमार, निवासी पंजावर के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पंडोगा पुलिस चौकी से पुलिस टीम रीजनल अस्पताल पहुंची, जहां मामले के संबंध में पीड़ित महिला बबीता धीमान के बयान दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि महिला का पति नवीन कुमार एक उद्योग में नौकरी करता है. घटना के वक्त वह अपनी ड्यूटी पर मौजूद था. जबकि जानकारी मिलने के बाद वह भी फौरन रीजनल अस्पताल पहुंचा. घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले अवतार राणा ने बताया कि महिला और उसके बेटे पर उनके ही रिश्तेदार ने दराट से हमला कर दिया है, जिन्हें अस्पताल लाया गया है.

वहीं, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी सोहन लाल उर्फ गोल्डी को हिरासत में ले लिया गया है. बच्चे और उसकी मां की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद घटना में कुछ अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं. एसपी ऊना ने कहा कि इस हमले के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार आरोपी ने यह कदम क्यों उठाया.

ये भी पढे़ं: SOLAN में दुकान से कपड़े चोरी कर रही थी 2 युवतियां, दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ा, CCTV में कैद हुई घटना

Last Updated : Mar 31, 2023, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.