ऊना: बारिश से किसानों में एकबार फिर नई आस जगी है. बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. कृषि उप-निदेशक अतुल डोगरा ने बताया कि यह बारिश गेहूं के लिए फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि पत्तेदार घास से बचने के लिए इस समय किसान विसरा नाम की दवाई का छिड़काव करें. यह दवा सभी विक्रय केंद्रों पर उपलब्ध है.
किसानों को फायदेमंद बारिश
ऊना में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के से किसानों को फायदा मिलने वाला है. इसके लिए कृषि विभाग ने किसानों को एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत किसानों को बारिश के बाद खेतों में विसरा नाम की दवाई का छिड़काव करने की अपील की है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बारिश के बाद गेहूं की फसल की पैदावार भी बढ़ेगी.
पत्तेदार घास उगने से नष्ट होता है गेहूं
उन्होंने कहा कि कई जगह पर पत्तेदार घास खेतों में उगने के कारण गेहूं की फसल नष्ट हो जाती है. इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह दवाई कृषि विक्रय केंद्रों पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न ब्लॉक पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन, जिला परिषद के लिए संतोष कपूर ने भरा नामांकन