ऊना: जिला ऊना का यह इंजीनियर लॉकडाउन के चलते ड्यूटी पर तैनात लोगों की दिल से सेवा में जुटा हुआ है. दिनेश मेनन देश की गैस कंपनी में इंजीनियर हैं और वह लॉकडाउन के चलते घर पर परिवार के 11 सदस्यों के सहयोग से ब्रेकफास्ट लंच और चाय की व्यवस्था में जुट जाते हैं.
दिनेश मेनन अकेले अपनी स्कूटी पर यह खाने का सामना लादकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और मेडिकल स्टोर और अन्य लोगों को खाने की सेवा निःशुल्क करते हैं. वह मेहतपुर बॉर्डर से लेकर झलेडा तक करीब 16 किलोमीटर तक ड्यूटी पर तैनात लोगों की सेवा करते हैं. जिस दिन से लॉकडाउन शुरू हुआ है उसी दिन से दिनेश मेनन ने अपनी सेवा शुरू कर दी है.
दिनेश की मानें तो इस समय उन्हें यह सेवा करने का अवसर मिला है और उन्हें व उनके परिवार को काफी खुशी महसूस होती है. सुबह से शुरू होकर शाम तक सेवा का सिलसिला लगातार चला हुआ है. उनकी मानें तो उन्हें मन में काफी खुशी है कि वह इस घड़ी में लोगों की सेवा कर रहे हैं साथ ही लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह घर पर रहें और अपने परिवार के साथ उनका ख्याल रखें, ताकि वह इस वायरस की चपेट में न आ सके.
ये भी पढ़ें- COVID-19 को लेकर कितना तैयार है हिमाचल, जानें प्रदेश में मौजूद वेंटिलेटर्स की संख्या