ETV Bharat / state

ऊना: HIGHWAY पर शव रखकर परिजनों ने किया चक्का जाम, नाक के ऑपरेशन के बाद हुई थी युवक की मौत, उठाई ये मांग - टांडा मेडिकल कालेज

ऊना के मैहतपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की कथित लापरवाही से हुई मौत के मामलें में शुक्रवार को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. कांगड़ा स्थित टांडा मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने चंडीगढ़-धर्मशाला हाइवे पर हॉस्पिटल के समक्ष शव रखकर चक्का जाम कर दिया और डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है और पुलिस द्वारा मामला तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन अभी तक डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Youth dies after Nose operation in Una
Youth dies after Nose operation in Una
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 10:16 PM IST

युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया चक्का जाम.

ऊना: मामूली से नाक के ऑपरेशन के बाद जिला ऊना के गांव सनोली के 39 वर्षीय दवेंद्र की बुधवार को मौत हो गई थी. दिवेंद्र को सांस लेने में कठनाई हो रही थी, जिसके चलते उसने मैहतपुर के निजी अस्पताल में अक्सर मोहाली से आने वाले एक चिकित्सक से परामर्श लिया और डॉक्टर ने नाक का मांस बढ़ा हुआ बताकर नाक का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी. जिसके बाद दवेंद्र ने अपने नाक के ऑपरेशन के लिए मैहतपुर के निजी अस्पताल में बुधवार को ऑपरेशन करवाया. लेकिन, ऑपरेशन के बाद उसे होश नहीं आया और उसे मोहाली में जांच के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का आरोप है कि मैहतपुर के निजी अस्पताल में मोहाली से आये चिकित्सक और स्थानीय अस्पताल के संचालक की लापरवाही से युवक की मौत हो गई और डॉक्टर ही इस मौत के लिए जिम्मेदार है. इसी को लेकर परिवार व स्थानीय लोगों ने वीरवार को पुलिस को शिकायत सौंपी थी. जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया था.

शुक्रवार को जैसे ही टांडा से शव ऊना लाया गया तो परिजन और ग्रामीण मैहतपुर स्थित निजी अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए. लेकिन प्रदर्शन की भनक लगते ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चंडीगढ़ धर्मशाला सड़क मार्ग जाम कर दिया. मृतक के परिवार का आरोप है कि दवेंद्र खुद बाइक चलाकर क्लीनिक आया था. उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. फिर कैसे एक नाक के छोटे से ऑपरेशन के कारण उसकी मौत हो गई.

वहीं, परिजनों के डॉक्टर की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है. चंडीगढ़ धर्मशाला हाइवे पर हुए जाम के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने में जुटे रहे. लेकिन परिजन लगातार अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: नाक के ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, चिकित्सक पर लगे लापरवाही के आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया चक्का जाम.

ऊना: मामूली से नाक के ऑपरेशन के बाद जिला ऊना के गांव सनोली के 39 वर्षीय दवेंद्र की बुधवार को मौत हो गई थी. दिवेंद्र को सांस लेने में कठनाई हो रही थी, जिसके चलते उसने मैहतपुर के निजी अस्पताल में अक्सर मोहाली से आने वाले एक चिकित्सक से परामर्श लिया और डॉक्टर ने नाक का मांस बढ़ा हुआ बताकर नाक का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी. जिसके बाद दवेंद्र ने अपने नाक के ऑपरेशन के लिए मैहतपुर के निजी अस्पताल में बुधवार को ऑपरेशन करवाया. लेकिन, ऑपरेशन के बाद उसे होश नहीं आया और उसे मोहाली में जांच के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का आरोप है कि मैहतपुर के निजी अस्पताल में मोहाली से आये चिकित्सक और स्थानीय अस्पताल के संचालक की लापरवाही से युवक की मौत हो गई और डॉक्टर ही इस मौत के लिए जिम्मेदार है. इसी को लेकर परिवार व स्थानीय लोगों ने वीरवार को पुलिस को शिकायत सौंपी थी. जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया था.

शुक्रवार को जैसे ही टांडा से शव ऊना लाया गया तो परिजन और ग्रामीण मैहतपुर स्थित निजी अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए. लेकिन प्रदर्शन की भनक लगते ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चंडीगढ़ धर्मशाला सड़क मार्ग जाम कर दिया. मृतक के परिवार का आरोप है कि दवेंद्र खुद बाइक चलाकर क्लीनिक आया था. उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. फिर कैसे एक नाक के छोटे से ऑपरेशन के कारण उसकी मौत हो गई.

वहीं, परिजनों के डॉक्टर की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है. चंडीगढ़ धर्मशाला हाइवे पर हुए जाम के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने में जुटे रहे. लेकिन परिजन लगातार अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: नाक के ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, चिकित्सक पर लगे लापरवाही के आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.