ETV Bharat / state

बिना बिल सामान बेचने वालों के खिलाफ एक्साइज विभाग की कार्रवाई, 2 व्यापारियों से वसूला जुर्माना

ऊना में त्योहारी सीजन के दौरान फेरी वाले दूसरे राज्यों से समान लाकर बेचने का काम करते हैं. इस पर लगाम कसने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग ने शहर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान जब फेरी वालों से समान का बिल मांगने पर वह बिल नहीं दिखा पाए, जिस कारण दो व्यापारियों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है.

Excise department fined traders
आबकारी विभाग ने व्यापारियों पर जुर्माना लगाया
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 9:07 AM IST

ऊना: शहर में त्योहारी सीजन के दौरान बिना बिल सामान बेचने वाले फेरी वालों के खिलाफ आबकारी एवं कराधान विभाग ने कार्रवाई करते हुए 45 हजार रुपये जुर्माना वसूला है.

बता दें कि शहर में त्योहारी सीजन के दौरान फेरीवाले दूसरे राज्यों से समान लाकर बेचने का काम करते हैं. इस पर लगाम कसने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग ने शहर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान जब फेरी वालों से सामान का बिल मांगने पर वह बिल नहीं दिखा पाए, जिस कारण दो व्यापारियों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है.

विभाग के अधिकारी जेएस ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा आने वाले समय में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि बिना बिल सामान बेचने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा.

आबकारी एवं कराधान विभाग को इस बारे में शहर के व्यापारियों से शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है. आबकारी एवं कराधान विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई है.

ये भी पढ़ें: हरोली से चोरी हुआ ट्रक पंजाब के फगवाड़ा से बरामद, मोबाइल लोकेशन से किया ट्रेस

ऊना: शहर में त्योहारी सीजन के दौरान बिना बिल सामान बेचने वाले फेरी वालों के खिलाफ आबकारी एवं कराधान विभाग ने कार्रवाई करते हुए 45 हजार रुपये जुर्माना वसूला है.

बता दें कि शहर में त्योहारी सीजन के दौरान फेरीवाले दूसरे राज्यों से समान लाकर बेचने का काम करते हैं. इस पर लगाम कसने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग ने शहर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान जब फेरी वालों से सामान का बिल मांगने पर वह बिल नहीं दिखा पाए, जिस कारण दो व्यापारियों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है.

विभाग के अधिकारी जेएस ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा आने वाले समय में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि बिना बिल सामान बेचने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा.

आबकारी एवं कराधान विभाग को इस बारे में शहर के व्यापारियों से शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है. आबकारी एवं कराधान विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई है.

ये भी पढ़ें: हरोली से चोरी हुआ ट्रक पंजाब के फगवाड़ा से बरामद, मोबाइल लोकेशन से किया ट्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.