ETV Bharat / state

थ्री लेयर सिक्योरिटी में रखी गई EVM, राजनीतिक दलों को भी दिया गया CCTV का एक्सेस

मतदान के बाद ऊना में ईवीएम को थ्री लेयर सिक्योरिटी में रखा गया है. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए स्ट्रांग रूम पर नजर रखे हुए सभी सीसीटीवी का एक्सेस करने का अधिकार निर्वाचन आयोग के साथ-साथ तमाम राजनीतिक दलों को भी दिया गया है. जनपद में तीन स्थानों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं.

himachal assembly election
himachal assembly election
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 5:31 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का मतदान पूर्ण होने के बाद सभी मतदान केंद्रों की ईवीएम को पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ऊना, अंब कालेज और पॉलिटेक्निक कालेज अंबोटा के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित कर दिया गया है. देर रात तक सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया, जहां उन्हें 8 दिसंबर तक 3 लेयर सिक्योरिटी के बीच सुरक्षित कर दिया गया है. इतना ही नहीं ईवीएम पर तीसरी आंख का पहरा है. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए स्ट्रांग रूम पर नजर रखे हुए सभी सीसीटीवी का एक्सेस करने का अधिकार निर्वाचन आयोग के साथ-साथ तमाम राजनीतिक दलों को भी दिया गया है.

ऊना जिले में तीन स्थानों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जिनमें से जिला मुख्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में विधानसभा क्षेत्र ऊना, हरोली और कुटलैहड़ के सभी मतदान केंद्रों की ईवीएम रखे गए हैं, जबकि अंब स्थित कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का प्रयोग चिंतपूर्णी के ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा है. वहीं पॉलिटेक्निक संस्थान गगरेट में गगरेट विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम को रखने के लिए स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है. 8 दिसंबर को इन्ही तीन स्थानों पर मतगणना का कार्य होगा.

पढ़ें- लाहौल स्पीति में 73.75 प्रतिशत हुआ मतदान, पिछले चुनाव से 1.1% ज्यादा हुई वोटिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी राघव शर्मा ने बताया कि ईवीएम को थ्री लेयर सिक्योरिटी में रखा गया है, ताकि किसी भी प्रकार से ईवीएम के साथ कोई गड़बड़ी न की जा सके. सीआरपीएफ की टुकड़ी भी इसकी सुरक्षा में तैनात की गई है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा के साथ-साथ तीसरी आंख के पहरे को भी और मजबूत किया गया है. वहीं, निर्वाचन विभाग के साथ साथ राजनितिक दलों को भी सीसीटीवी की फुटेज देखने का एक्सेस दिया गया है.

ऊना: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का मतदान पूर्ण होने के बाद सभी मतदान केंद्रों की ईवीएम को पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ऊना, अंब कालेज और पॉलिटेक्निक कालेज अंबोटा के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित कर दिया गया है. देर रात तक सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया, जहां उन्हें 8 दिसंबर तक 3 लेयर सिक्योरिटी के बीच सुरक्षित कर दिया गया है. इतना ही नहीं ईवीएम पर तीसरी आंख का पहरा है. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए स्ट्रांग रूम पर नजर रखे हुए सभी सीसीटीवी का एक्सेस करने का अधिकार निर्वाचन आयोग के साथ-साथ तमाम राजनीतिक दलों को भी दिया गया है.

ऊना जिले में तीन स्थानों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जिनमें से जिला मुख्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में विधानसभा क्षेत्र ऊना, हरोली और कुटलैहड़ के सभी मतदान केंद्रों की ईवीएम रखे गए हैं, जबकि अंब स्थित कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का प्रयोग चिंतपूर्णी के ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा है. वहीं पॉलिटेक्निक संस्थान गगरेट में गगरेट विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम को रखने के लिए स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है. 8 दिसंबर को इन्ही तीन स्थानों पर मतगणना का कार्य होगा.

पढ़ें- लाहौल स्पीति में 73.75 प्रतिशत हुआ मतदान, पिछले चुनाव से 1.1% ज्यादा हुई वोटिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी राघव शर्मा ने बताया कि ईवीएम को थ्री लेयर सिक्योरिटी में रखा गया है, ताकि किसी भी प्रकार से ईवीएम के साथ कोई गड़बड़ी न की जा सके. सीआरपीएफ की टुकड़ी भी इसकी सुरक्षा में तैनात की गई है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा के साथ-साथ तीसरी आंख के पहरे को भी और मजबूत किया गया है. वहीं, निर्वाचन विभाग के साथ साथ राजनितिक दलों को भी सीसीटीवी की फुटेज देखने का एक्सेस दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.