ऊना: ऊना में दशहरे के लिए बन रहा रावण का पुतला हिन्दू-भाईचारे में अहम भूमिका निभा रहा है. दशहरे को हिन्दुओं का त्यौहार माना जाता है, लेकिन ऊना में इस त्यौहार को मनाने के लिए बनाये जाने वाले रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ के पुतले आगरा के रहने वाले मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे हैं.
मुस्लिम कारीगर वकील कुरैशी अपने साथियों के साथ पिछले दो दशकों से ऊना जिला में आकर पुतले बनाने का काम कर रहे हैं. वकील कुरैशी के अनुसार हर साल उन्हें दशहरे सहित अन्य त्यौहारों का बेसब्री से इंतजार रहता है. वकील कुरैशी ने धर्म के नाम पर लड़ने वालों को आपसी भाईचारा कायम रखने का संदेश भी दिया है.
बता दें कि आगरा से विशेष रूप से वकील कुरैशी अपने साथियों के साथ पुतलों के निर्माण के लिए ऊना आते हैं. ऊना के साथ-साथ नंगल, टाहलीवाल, संतोषगढ़, मैहतपुर और ठठ्ठल सहित कई अन्य स्थानों पर भी वकील कुरेशी पुतलों को तैयार करते हैं. इस बार ऊना में रावण का पुतला 50 फुट ऊंचा बनाया जा रहा है. वहीं, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले 45- 45 फुट ऊंचे होंगे. इसके साथ ही लंका का निर्माण भी किया जा रहा है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी. वकील कुरैशी ऊना के रामलीला मैदान में ही ऊना के साथ साथ जिला के अन्य स्थानों के लिए भी पुतले तैयार कर रहे हैं.
रामलीला कमेटी ऊना के अध्यक्ष अविनाश कपिला का कहना है कि पिछले कई वर्षों से यही मुस्लिम परिवार रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले तैयार करते हैं. अविनाश कपिला कहते हैं कि वकील कुरेशी उनके सभी सदस्य मेहनत से काम करते हैं और हमें खुशी है कि मुस्लिम परिवार से होकर भी श्री रामलीला के आयोजन में वह अपना सहयोग देते हैं.