ETV Bharat / state

मजहब के दायरे से बाहर है इनके लिए हिन्दू त्योहार, दशहरे के लिए मुस्लिम कारीगर बना रहे रावण का पुतले - मुस्लिम कारीगर

ऊना में दशहरे के लिए बन रहा रावण का पुतला हिन्दू-भाईचारे में अहम भूमिका निभा रहा है. इस त्यौहार को मनाने के लिए बनाये जाने वाले रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ के पुतले ज्यादातर मुस्लिम कारीगर ही तैयार करते हैं

दशहरे की तैयारियां
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 11:48 PM IST

ऊना: ऊना में दशहरे के लिए बन रहा रावण का पुतला हिन्दू-भाईचारे में अहम भूमिका निभा रहा है. दशहरे को हिन्दुओं का त्यौहार माना जाता है, लेकिन ऊना में इस त्यौहार को मनाने के लिए बनाये जाने वाले रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ के पुतले आगरा के रहने वाले मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे हैं.

मुस्लिम कारीगर वकील कुरैशी अपने साथियों के साथ पिछले दो दशकों से ऊना जिला में आकर पुतले बनाने का काम कर रहे हैं. वकील कुरैशी के अनुसार हर साल उन्हें दशहरे सहित अन्य त्यौहारों का बेसब्री से इंतजार रहता है. वकील कुरैशी ने धर्म के नाम पर लड़ने वालों को आपसी भाईचारा कायम रखने का संदेश भी दिया है.

वीडियो

बता दें कि आगरा से विशेष रूप से वकील कुरैशी अपने साथियों के साथ पुतलों के निर्माण के लिए ऊना आते हैं. ऊना के साथ-साथ नंगल, टाहलीवाल, संतोषगढ़, मैहतपुर और ठठ्ठल सहित कई अन्य स्थानों पर भी वकील कुरेशी पुतलों को तैयार करते हैं. इस बार ऊना में रावण का पुतला 50 फुट ऊंचा बनाया जा रहा है. वहीं, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले 45- 45 फुट ऊंचे होंगे. इसके साथ ही लंका का निर्माण भी किया जा रहा है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी. वकील कुरैशी ऊना के रामलीला मैदान में ही ऊना के साथ साथ जिला के अन्य स्थानों के लिए भी पुतले तैयार कर रहे हैं.

रामलीला कमेटी ऊना के अध्यक्ष अविनाश कपिला का कहना है कि पिछले कई वर्षों से यही मुस्लिम परिवार रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले तैयार करते हैं. अविनाश कपिला कहते हैं कि वकील कुरेशी उनके सभी सदस्य मेहनत से काम करते हैं और हमें खुशी है कि मुस्लिम परिवार से होकर भी श्री रामलीला के आयोजन में वह अपना सहयोग देते हैं.

ऊना: ऊना में दशहरे के लिए बन रहा रावण का पुतला हिन्दू-भाईचारे में अहम भूमिका निभा रहा है. दशहरे को हिन्दुओं का त्यौहार माना जाता है, लेकिन ऊना में इस त्यौहार को मनाने के लिए बनाये जाने वाले रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ के पुतले आगरा के रहने वाले मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे हैं.

मुस्लिम कारीगर वकील कुरैशी अपने साथियों के साथ पिछले दो दशकों से ऊना जिला में आकर पुतले बनाने का काम कर रहे हैं. वकील कुरैशी के अनुसार हर साल उन्हें दशहरे सहित अन्य त्यौहारों का बेसब्री से इंतजार रहता है. वकील कुरैशी ने धर्म के नाम पर लड़ने वालों को आपसी भाईचारा कायम रखने का संदेश भी दिया है.

वीडियो

बता दें कि आगरा से विशेष रूप से वकील कुरैशी अपने साथियों के साथ पुतलों के निर्माण के लिए ऊना आते हैं. ऊना के साथ-साथ नंगल, टाहलीवाल, संतोषगढ़, मैहतपुर और ठठ्ठल सहित कई अन्य स्थानों पर भी वकील कुरेशी पुतलों को तैयार करते हैं. इस बार ऊना में रावण का पुतला 50 फुट ऊंचा बनाया जा रहा है. वहीं, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले 45- 45 फुट ऊंचे होंगे. इसके साथ ही लंका का निर्माण भी किया जा रहा है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी. वकील कुरैशी ऊना के रामलीला मैदान में ही ऊना के साथ साथ जिला के अन्य स्थानों के लिए भी पुतले तैयार कर रहे हैं.

रामलीला कमेटी ऊना के अध्यक्ष अविनाश कपिला का कहना है कि पिछले कई वर्षों से यही मुस्लिम परिवार रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले तैयार करते हैं. अविनाश कपिला कहते हैं कि वकील कुरेशी उनके सभी सदस्य मेहनत से काम करते हैं और हमें खुशी है कि मुस्लिम परिवार से होकर भी श्री रामलीला के आयोजन में वह अपना सहयोग देते हैं.

Intro:स्लग -- ऊना में दशहरे के लिए बन रहा रावण का पुतला हिन्दू-भाईचारे में एक कड़ी का कर रहा काम, दशहरा उत्सव के लिए मुस्लिम कारीगर बना रहे रावण का पुतला, दो दशक से ऊना में पुतले बनाने का काम कर रहा आगरा का वकील कुरैशी, हिन्दू-मुस्लमान के नाम पर लड़ने वालो को दिया संदेश, कहा सभी को कायम रखना चाहिए भाईचारा।Body:एंकर -- ऊना में दशहरे के लिए बन रहा रावण का पुतला हिन्दू-भाईचारे में अहम भूमिका निभा रहा है। बेशक दशहरे को हिन्दुओं का त्यौहार माना जाता हो लेकिन ऊना में इस त्यौहार को मनाने के लिए बनाये जाने वाले रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ और लंका के पुतले आगरा के रहने वाले मुस्लिम कारीगर वकील कुरैशी द्वारा तैयार किये जा रहे है। वकील कुरैशी अपने साथियों के साथ पिछले दो दशक से ऊना जिला में आकर पुतले बनाने का काम कर रहा है। वकील की माने तो उसे हर साल दशहरे सहित अन्य त्यौहारों का बेसब्री से इन्तजार रहता है। वकील ने धर्म के नाम पर लड़ने वालों को आपसी भाईचारा कायम रखने का संदेश दिया है।

वी ओ 1 -- जिला ऊना में पिछले 54 सालों से रामलीला और दशहरा पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन पिछले दो दशकों से ऊना दशहरा विशेष है। ऊना में दशहरे के दिन भगवान श्री राम द्वारा रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण का दहन करते हैं। उसे मुसलमान कारीगरों द्वारा अपनी कड़ी मेहनत से तैयार किया जाता है। पिछले कई सालों से आगरा के रहने वाले मुस्लिम वकील कुरैशी अपने परिवार और साथी कारीगरों सहित दिन रात इस पर काम को करते हैं। आगरा से विशेष रूप से वकील कुरेशी अपने साथियों के साथ पुतलों के निर्माण के लिए ऊना आते है। ऊना ही नहीं बल्कि नंगल, टाहलीवाल, संतोषगढ़, मैहतपुर और ठठ्ठल सहित कई अन्य स्थानों पर भी वकील कुरेशी पुतलों को तैयार करते हैं। इस बार ऊना में रावण का पुतला 50 फुट ऊंचा बनाया जा रहा है। जिसके मुंह से चिंगारियां भी निकलेगी वहीं मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले 45- 45 फुट ऊंचे होंगे इसके साथ ही लंका का निर्माण भी किया जा रहा है जो आकर्षण का केंद्र रहेगी। वकील कुरैशी द्वारा ऊना के रामलीला मैदान में ही ऊना के साथ साथ जिला के अन्य स्थानों के लिए भी पुतले तैयार किये जा रहे है। वकील कुरेशी कहते हैं कि वह पुशत दर पुश्त पुतले बनाने का कार्य कर रहे हैं और लगातार उनके बुजुर्ग भी दशहरा पर्व के लिए पुतले बनाते रहे हैं और अब वे भी इस काम में लगातार लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें खुशी होती है और हम पूरी खुशी के साथ मन से इस कार्य को करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह रोजगार व आपसी प्यार को बढ़ाने का क्रम है ,जिसमें हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। क़ुरैशी ने कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं ,जो लोगों को उन्माद फैलाते हैं वह बेवकूफ है।

बाइट -- वकील कुरैशी (कारीगर)
RAVAN SATUTE 4

बाइट -- अविनाश कपिला (अध्यक्ष, रामलीला कमेटी ऊना)
RAVAN SATUTE 5

रामलीला कमेटी ऊना के अध्यक्ष अविनाश कपिला का कहना है कि पिछले कई वर्षों से यही मुस्लिम परिवार रावण ,मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले तैयार करते हैं और सुंदर ढंग से कार्य करते हैं, इसलिए लगातार इन्हीं से यह पुतले बनाए जा रहे हैं। अविनाश कपिला कहते हैं कि वकील कुरेशी उनके सभी सदस्य मेहनत से काम करते हैं और हमें खुशी है कि मुस्लिम परिवार से होकर भी श्री रामलीला के आयोजन में अपना सहयोग करते हैं
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.