ऊना: ऊना जिला के तहत थानाकलां के समीप बिलकुबाली में एक कार अनियंत्रित होने से खाई में जा गिरी. इस घटना में कार चालक की मौत हो गई. इस दुर्घटना में कार चालक की जान चली गई. मृतक की पहचान रमन कुमार निवासी गुरुसर मोहल्ला ऊना के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक उक्त कार बंगाणा की तरफ से ऊना की ओर जा रही थी कि बिलकुबाली में अनियंत्रित होने से खाई में जा गिरी. धमाके की आवाज सुनकर लोग बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन चालक ने गंभीर हालत में दम तोड़ दिया.
परिजनों को सौंपा गया शव
बंगाणा पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले पर एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: लोक-सांस्कृतिक कलाकारों पर कोरोना का असर, आर्थिक संकट से जूझ रहे कलाकार