ऊना: जिला ऊना के इंदिरा गांधी खेल मैदान में विशेष खिलाड़ियों की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है. इस प्रतियोगिता में 200 विशेष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता का आयोजन जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा किया जा रहा है.
इस प्रतियोगिता का मकसद विशेष बच्चों की छुपी प्रतिभा को उजागर करना है. प्रतियोगिता में विशेष बच्चों द्वारा दौड़, लंबी कूद, लंबी दौड़, व अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया जाएगा.
वहीं, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी एमपी भराड़िया ने कहा कि प्रतियोगिता में जिला की विभिन्न संस्थाओं से लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. इस प्रतियोगिता का मकसद विशेष बच्चों की छुपी प्रतिभा को उजागर करना है, ताकि ये बच्चे जिला स्तर और राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकें.