ऊना: जिला ऊना के आइओसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के बाहर सोमवार को ट्रक ऑपरेटरों द्वारा पत्रकारों पर हुए हमले मामले को लेकर जहां चारों तरफ निंदा की जा रही है. वहीं, बुधवार को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा के घर कुशलक्षेम जानने पहुंचे. इस दौरान जिला मुख्यालय के प्रेस क्लब के तमाम पदाधिकारी और सदस्य भी सुरेंद्र शर्मा के घर पर मौजूद रहे. उप मुख्यमंत्री ने घायल पत्रकार का कुशलक्षेम जानने के साथ ही आखिरी तक पूरी घटना की जानकारी हासिल की.
'मीडिया पर हमला निंदनीय': उप मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए कहा कि मीडिया पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को मामले में जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का आईना है और पत्रकारों पर यह हमला बहुत ही निंदनीय है. मीडिया हमेशा समाज की अच्छाई के लिए ही आवाज उठाता रहा है.
![Deputy CM Mukesh Agnihotri reached injured journalist Surinder Sharma house in Una](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18410410_1.jpg)
'ट्रक ऑपरेटरों ने कवरेज करने पहुंचे 5 पत्रकारों पर किया था हमला': गौरतलब है कि सोमवार को आईओसीएल वाटरिंग प्लांट के बाहर धरने पर बैठे ट्रक ऑपरेटरों की कवरेज करने पहुंचे पांच पत्रकारों पर ही ट्रक ऑपरेटर ने अचानक हमला कर दिया था. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा को ट्रक आपरेटरों द्वारा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था. उप मुख्यमंत्री ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मीडिया पर किसी भी प्रकार का हमला सहन नहीं किया जाएगा. यह केवल मात्र एक पत्रकार पर हमला नहीं बल्कि पूरी पत्रकारिता की आजादी पर हमला है.
उप मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश: उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद उपायुक्त को मामले की जानकारी हासिल करने के लिए भेज दिया गया था. वहीं, इस मामले में पुलिस को भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उप मुख्यमंत्री ने घटना के दौरान मौजूद रहे अन्य पत्रकारों से भी पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मीडिया ने सदैव समाज की भलाई के लिए समाज को आईना दिखाया है और घटना के वक्त पत्रकार ट्रक ऑपरेटरों की आवाज बुलंद करने के लिए मौके पर पहुंचे थे, लेकिन उन्हीं पर ट्रक ऑपरेटरों द्वारा हमला किया जाना बेहद शर्मनाक है.
ये भी पढे़ं: ट्रक ऑपरेटरों ने किया पत्रकारों पर हमला, एक Journalist गंभीर रूप से घायल