ऊना: जिले के डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में स्थापित वेंटिलेटर के संचालन हेतु प्रदेश सरकार ने विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती कर दी है. प्रदेश सरकार के सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुरूप कांगड़ा जिला के नूरपुर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर मोहन सिंह आगामी 2 महीने तक ऊना जिला के विशेष कोविड अस्पतालों में सेवाएं देंगे.
वेंटिलेटर विशेषज्ञ की नियुक्ति
जिले भर में कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहे गंभीर रोगियों को सुविधा प्रदान करने के लिए 15 वेंटिलेटर स्थापित किए गए हैं. हालांकि अभी तक इन्हें संचालित करने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी लेकिन अब विशेषज्ञ की तैनाती से रोगियों को आपात स्थिति में वेंटिलेटर की सुविधा मुहैया हो सकेगी. कोरोना वायरस से जूझ रहे जिले के कई गंभीर मरीजों को अब स्थानीय कोविड अस्पतालों में वेंटिलेटर की सुविधा मुहैया हो पाएगी. गौरतलब है कि इस जिले में अभी तक 15 वेंटिलेटर्स स्थापित किए गए थे लेकिन इनके संचालन को अभी तक कोई व्यवस्था नहीं बन पाई थी.
वेंटिलेटर विशेषज्ञ की तैनाती से मिलेगी सुविधा
अब वेंटिलेटर विशेषज्ञ की तैनाती से गंभीर अवस्था से जूझ रहे रोगियों को आपात स्थिति में वेंटिलेटर की सुविधा मुहैया हो पाएगी. हरोली और पालकवाह अस्पतालों में जितने भी कोविड-19 के मरीज भर्ती हैं, उनको आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है.
सीएमओ डॉक्टर रमन शर्मा ने बताया कि जिले के कोविड अस्पतालों में 15 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. इनमें से 11 वेंटिलेटर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल हरोली में स्थापित हैं और जल्द ही पालकवाह के मेकशिफ्ट कोविड-19 अस्पताल में भी चार वेंटिलेटर स्थापित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: नहीं थम रहा नशे का कारोबार, नूरपुर में ड्रग सेवन से गई एक और युवक की जान