ETV Bharat / state

ऊना-हमीरपुर NH किनारे जमीन में दबा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - थाना प्रभारी ऊना सदर दर्शन सिंह

चश्मदीद महिला ने बताया कि जब वो चाय लेकर जा रही थी तो उसने जमीन में से पांव की अंगुलियां देखी जिसके बाद इसकी सूचना परिवार वालों को दी गई.

ऊना-हमीरपुर हाइवे के किनारे जमीन में दबा मिला युवक का शव
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 5:19 PM IST

ऊना: हमीरपुर हाईवे के किनारे गांव डंगोली में जमीन में दफन एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन युवक प्रवासी प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. देखने यह प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत गला घोंटकर की गई है. क्योंकि युवक के गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था. मृतक के शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं.

गांव डंगोली में हाईवे किनारे एक घर का निर्माण कार्य चला हुआ था. घर की मालकिन जब मिस्त्रियों के लिए चाय लेकर मकान के एक किनारे से गुजरने लगी, तो जमीन में दबी पैर की ऊंगुलियां दिखाई दी. जिस पर महिला के होश उड़ गए और इसकी सूचना तुंरत मिस्त्रियों सहित प्रधान को दी. प्रधान को सूचित करने के बाद और पुलिस को भी सूचना दी गई. थाना प्रभारी दर्शन सिंह की अगुवाई में पुलिस मौके पर पहुंची. जमीन में दबे हुए शव को सूचना से लोगों का मौके पर हजूम एकत्रित हो गया.

ऊना-हमीरपुर हाइवे के किनारे जमीन में दबा मिला युवक का शव

तहसीलदार विजय राय के मौके पर आने के बाद खुदाई का कार्य शुरू हुआ. खुदाई के दौरान करीब 17 वर्षीय युवक का शव निकाला गया, जिसका गला दुपट्टे के साथ घोंटा गया था. युवक का शव दफनाकर ऊपर शर्ट व चप्पल भी दबा दी गई थी. युवक के पेट व पीठ पर चोट के निशान भी पाए गए. जेब की तलाशी लेने पर एक पर्स मिला, जिसमें दो रेलवे की टिकट्स, एक आधार कार्ड और 20 रुपये थे. आधार तो उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी महेश पाल का था, जिसपर उम्र 1972 अंकित थी. आधार कार्ड किसका है, इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. युवक की दूसरी जेब में एक कागज था, जिसमें करीब 10 से 12 मोबाइल नंबर भी लिखे हुए थे. पुलिस से शव सहित अन्य सामान कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

चश्मदीद महिला ने बताया कि जब वो चाय लेकर जा रही थी तो उसने जमीन में से पांव की अंगुलियां देखी जिसके बाद इसकी सूचना परिवार वालों को दी गई. थाना प्रभारी ऊना सदर दर्शन सिंह ने बताया कि खुदाई के दौरान युवक का शव मिला है. युवक कौन है और किसने गला घोट कर दफनाया इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- पोषण अभियान सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा, हमीरपुर में अंडरवेट पैदा हो रहा हर 5वां बच्चा

ऊना: हमीरपुर हाईवे के किनारे गांव डंगोली में जमीन में दफन एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन युवक प्रवासी प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. देखने यह प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत गला घोंटकर की गई है. क्योंकि युवक के गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था. मृतक के शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं.

गांव डंगोली में हाईवे किनारे एक घर का निर्माण कार्य चला हुआ था. घर की मालकिन जब मिस्त्रियों के लिए चाय लेकर मकान के एक किनारे से गुजरने लगी, तो जमीन में दबी पैर की ऊंगुलियां दिखाई दी. जिस पर महिला के होश उड़ गए और इसकी सूचना तुंरत मिस्त्रियों सहित प्रधान को दी. प्रधान को सूचित करने के बाद और पुलिस को भी सूचना दी गई. थाना प्रभारी दर्शन सिंह की अगुवाई में पुलिस मौके पर पहुंची. जमीन में दबे हुए शव को सूचना से लोगों का मौके पर हजूम एकत्रित हो गया.

ऊना-हमीरपुर हाइवे के किनारे जमीन में दबा मिला युवक का शव

तहसीलदार विजय राय के मौके पर आने के बाद खुदाई का कार्य शुरू हुआ. खुदाई के दौरान करीब 17 वर्षीय युवक का शव निकाला गया, जिसका गला दुपट्टे के साथ घोंटा गया था. युवक का शव दफनाकर ऊपर शर्ट व चप्पल भी दबा दी गई थी. युवक के पेट व पीठ पर चोट के निशान भी पाए गए. जेब की तलाशी लेने पर एक पर्स मिला, जिसमें दो रेलवे की टिकट्स, एक आधार कार्ड और 20 रुपये थे. आधार तो उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी महेश पाल का था, जिसपर उम्र 1972 अंकित थी. आधार कार्ड किसका है, इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. युवक की दूसरी जेब में एक कागज था, जिसमें करीब 10 से 12 मोबाइल नंबर भी लिखे हुए थे. पुलिस से शव सहित अन्य सामान कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

चश्मदीद महिला ने बताया कि जब वो चाय लेकर जा रही थी तो उसने जमीन में से पांव की अंगुलियां देखी जिसके बाद इसकी सूचना परिवार वालों को दी गई. थाना प्रभारी ऊना सदर दर्शन सिंह ने बताया कि खुदाई के दौरान युवक का शव मिला है. युवक कौन है और किसने गला घोट कर दफनाया इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- पोषण अभियान सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा, हमीरपुर में अंडरवेट पैदा हो रहा हर 5वां बच्चा

Intro:स्लग -- ऊना हमीरपुर हाइवे के किनारे जमीन में दबा मिला युवक का शव, गला घोंटकर हत्या की आशंका, मृतक के शरीर पर थे चोट के निशान , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक की अभी तक नहीं हुई पहचान। Body:एंकर -- ऊना हमीरपुर हाइवे के किनारे गाँव डंगोली में जमीन में दफन एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है लेकिन युवक प्रवासी प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। देखने यह प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत गला घोंटकर की गई है। क्योंकि युवक के गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए है।

वी ओ 1 -- गाँव डंगोली में हाईवे किनारे एक घर का निर्माण कार्य चला हुआ था। घर की मालकिन जब मिस्त्रियों के लिए चाय लेकर मकान के एक किनारे से गुजरने लगी, तो जमीन में दबी पैर की ऊंगुलियां दिखाई दी। जिस पर महिला के होश उड़ गए और इसकी सूचना तुंरत मिस्त्रियों सहित प्रधान को दी। प्रधान को सूचित करने के बाद तथा पुलिस को भी सूचना दी गई। थाना प्रभारी दर्शन सिंह की अगुवाई में पुलिस मौके पर पहुंची। जमीन में दबे हुए शव को सूचना से लोगों का मौके पर हजूम एकत्रित हो गया। तहसीलदार विजय राय के मौके पर आने के बाद खुदाई का कार्य शुरू हुआ। खुदाई के दौरान करीब 17 वर्षीय युवक का शव निकाला गया, जिसका गला दुपट्टे के साथ घोंटा गया था। युवक का शव दफनाकर ऊपर शर्ट व चप्पल भी दबा दी गई थी। युवक के पेट व पीठ पर चोट के निशान भी पाए गए। जेब की तलाशी लेने पर एक पर्स मिला, जिसमें दो रेलवे की टिकट्स, एक आधार कार्ड और 20 रुपये थे। आधार तो उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी महेश पाल का था,जिसपर उम्र 1972 अंकित थी। आधार कार्ड किसका है, इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। युवक की दूसरी जेब में एक कागज था, जिसमें करीब 10 से 12 मोबाइल नंबर भी लिखे हुए थे। पुलिस से शव सहित अन्य सामान कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। चश्मदीद महिला ने बताया कि जब वो चाय लेकर जा रही थी तो उसने जमीन में से पांव की अंगुलियां देखी जिसके बाद इसकी सूचना परिवार वालों को दी गई।

बाइट -- चश्मदीद
DEADBODY UNA 4

बाइट -- विजय राय (तहसीलदार ऊना)
DEADBODY UNA 5
वहीं तहसीलदार ऊना विजय राय ने बताया कि पुलिस की सूचना पर वो घटनास्थल पर पहुंचे थे और उन्ही की देखरेख में जमीन की खुदाई की गई जिसमें से एक युवक का शव बरामद हुआ है।


बाइट -- दर्शन सिंह( थाना प्रभारी, ऊना )
DEADBODY UNA 6
वहीं थाना प्रभारी ऊना सदर दर्शन सिंह ने बताया कि खुदाई के दौरान युवक का शव मिला है। युवक कौन है और किसने गला घोट कर दफनाया, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.