ETV Bharat / state

युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रविवार को साइक्लोथॉन, साइकिल दौड़ में भाग लेंगे सैकड़ों प्रतिभागी - बिलासपुर

युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रविवार को साइक्लोथॉन साइकिल दौड़ में भाग लेंगे सैकड़ों प्रतिभागी नंगल में इकठ्ठा होंगे तीनों जिलों के प्रतिभागी

युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रविवार को साइक्लोथॉन
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 11:40 PM IST

ऊना: रविवार को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन ऊना, बिलासपुर और पंजाब के रोपड़ जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त तौर पर कराया जा रहा है.

una
युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रविवार को साइक्लोथॉन

साइक्लोथॉन एनएफएल नंगल से सुबह सवा छह बजे से शुरू होगा. ऊना के साथ-साथ बिलासपुर व पंजाब के रोपड़ जिला से होते हुए नंगल में ही समाप्त होगा. जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि ये साईकल दौड़ तीन श्रेणियों में आयोजित की जा रही है.

उपायुक्त ने बताया कि पहली दौड़ 100 किलोमीटर की होगी, जो एनएफएल नंगल से शुरू होकर मैहतपुर, ऊना, बौल, मंदली, भाखड़ा, गुरू का लाहौर होते हुए नंगल पहुंचेगी और इस दौड़ में लगभग साढ़े तीन सौ प्रतियोगी भाग ले रहे हैं. दूसरी साइकिल दौड़ 70 किलोमीटर की होगी, जिसमें लगभग 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं और यह दौड़ एनएफएल नंगल से शुरू होकर मैहतपुर, ऊना, बौल, मंदली, भाखड़ा होते हुए नंगल पहुंचेगी. इसी तरह तीसरी साइकिल दौड़ 30 किलोमीटर की होगी, जिसमें लगभग 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. उन्होने बताया कि यह दौड़ एनएफएल नंगल से शुरू होकर ऊना व ऊना से वापिस नंगल पहुंचेगी.

डीसी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 100 महिला प्रतिभागी भी भाग ले रहीं हैं. विजेताओं को लगभग 30 लाख रुपये की राशि के इनाम में वितरित की जाएगी. प्रतियोगिता केसफल आयोजन के लिए जिला ऊना सहित रोपड़ व बिलासपुर जिलों के प्रशासन ने भी पुख्ता प्रबंध किए हैं. साइकिल दौड़ के प्रतिभागियों की सुविधा को प्रशासन नेसुरक्षा, पानी, एंबुलेंस व दमकल कर्मियों की विशेष तैनाती की है. साईकलोथॉन के सफल आयोजन को लेकर आज तीनों जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक नंगल में आयोजित की गई.

ऊना: रविवार को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन ऊना, बिलासपुर और पंजाब के रोपड़ जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त तौर पर कराया जा रहा है.

una
युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रविवार को साइक्लोथॉन

साइक्लोथॉन एनएफएल नंगल से सुबह सवा छह बजे से शुरू होगा. ऊना के साथ-साथ बिलासपुर व पंजाब के रोपड़ जिला से होते हुए नंगल में ही समाप्त होगा. जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि ये साईकल दौड़ तीन श्रेणियों में आयोजित की जा रही है.

उपायुक्त ने बताया कि पहली दौड़ 100 किलोमीटर की होगी, जो एनएफएल नंगल से शुरू होकर मैहतपुर, ऊना, बौल, मंदली, भाखड़ा, गुरू का लाहौर होते हुए नंगल पहुंचेगी और इस दौड़ में लगभग साढ़े तीन सौ प्रतियोगी भाग ले रहे हैं. दूसरी साइकिल दौड़ 70 किलोमीटर की होगी, जिसमें लगभग 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं और यह दौड़ एनएफएल नंगल से शुरू होकर मैहतपुर, ऊना, बौल, मंदली, भाखड़ा होते हुए नंगल पहुंचेगी. इसी तरह तीसरी साइकिल दौड़ 30 किलोमीटर की होगी, जिसमें लगभग 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. उन्होने बताया कि यह दौड़ एनएफएल नंगल से शुरू होकर ऊना व ऊना से वापिस नंगल पहुंचेगी.

डीसी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 100 महिला प्रतिभागी भी भाग ले रहीं हैं. विजेताओं को लगभग 30 लाख रुपये की राशि के इनाम में वितरित की जाएगी. प्रतियोगिता केसफल आयोजन के लिए जिला ऊना सहित रोपड़ व बिलासपुर जिलों के प्रशासन ने भी पुख्ता प्रबंध किए हैं. साइकिल दौड़ के प्रतिभागियों की सुविधा को प्रशासन नेसुरक्षा, पानी, एंबुलेंस व दमकल कर्मियों की विशेष तैनाती की है. साईकलोथॉन के सफल आयोजन को लेकर आज तीनों जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक नंगल में आयोजित की गई.

ऊना
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के लिए ऊना, बिलासपुर तथा रोपड़ जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त तौर पर एक साईकलोथोन का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। यह साईकलोथोन एनएफएल नंगल से प्रात: सवा छह बजे से प्रारंभ होकर ऊना के साथ-साथ बिलासपुर व पंजाब के रोपड़ जिला से होते हुए नंगल में ही समाप्त होगी। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि यह साईकल दौड़ तीन श्रेणीयों में आयोजित की जा रही है।

 जिनमें पहली दौड़ 100 किलोमीटर की होगी जो एनएफएल नंगल से शुरू होकर मैहतपुर, ऊना, बौल, मंदली, भाखड़ा, गुरू का लाहौर होते हुए नंगल पहुंचेगी तथा इस दौड़ में लगभग साढ़े तीन सौ प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। उन्होने बताया कि दूसरी साईकिल दौड़ 70 कि.मी. की होगी जिसमें लगभग 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं तथा यह दौड़ एनएफएल नंगल से शुरू होकर मैहतपुर, ऊना, बौल, मंदली, भाखड़ा होते हुए नंगल पहुंचेगी। इसी तरह तीसरी साईकिल दौड़ 30 कि.मी. की होगी जिसमें लगभग 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।  उन्होने बताया कि यह दौड़ एनएफएल नंगल से शुरू होकर ऊना व ऊना से वापिस नंगल पहुंचेगी। 

डीसी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग एक सौ महिला प्रतिभागी भी भाग ले रहीं हैं तथा विजेताओं को लगभग 30 लाख रूपये की राशि के ईनाम वितरित किए जाएंगे। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता के  सफल आयोजन के लिए जिला ऊना सहित रोपड़ व बिलासपुर जिलों के प्रशासन ने भी पुख्ता प्रबंध किए हैं। साईकिल दौड़ के प्रतिभागियों की सुविधा को प्रशासन ने  सुरक्षा, पानी, एंबुलेंस व दमकल कर्मियों की विशेष तैनाती की है।
उन्होने बताया कि साईकलोथोन के सफल आयोजन को लेकर आज तीनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक नंगल में आयोजित हुई जिसमें जिला ऊना की ओर से एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल, एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार, डीएसपी ऊना अशोक वर्मा शामिल हुए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.