ऊना: रविवार को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन ऊना, बिलासपुर और पंजाब के रोपड़ जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त तौर पर कराया जा रहा है.
![una](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/img-20190316-wa01061552748243901-90_1603email_00762_72.jpg)
साइक्लोथॉन एनएफएल नंगल से सुबह सवा छह बजे से शुरू होगा. ऊना के साथ-साथ बिलासपुर व पंजाब के रोपड़ जिला से होते हुए नंगल में ही समाप्त होगा. जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि ये साईकल दौड़ तीन श्रेणियों में आयोजित की जा रही है.
उपायुक्त ने बताया कि पहली दौड़ 100 किलोमीटर की होगी, जो एनएफएल नंगल से शुरू होकर मैहतपुर, ऊना, बौल, मंदली, भाखड़ा, गुरू का लाहौर होते हुए नंगल पहुंचेगी और इस दौड़ में लगभग साढ़े तीन सौ प्रतियोगी भाग ले रहे हैं. दूसरी साइकिल दौड़ 70 किलोमीटर की होगी, जिसमें लगभग 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं और यह दौड़ एनएफएल नंगल से शुरू होकर मैहतपुर, ऊना, बौल, मंदली, भाखड़ा होते हुए नंगल पहुंचेगी. इसी तरह तीसरी साइकिल दौड़ 30 किलोमीटर की होगी, जिसमें लगभग 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. उन्होने बताया कि यह दौड़ एनएफएल नंगल से शुरू होकर ऊना व ऊना से वापिस नंगल पहुंचेगी.
डीसी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 100 महिला प्रतिभागी भी भाग ले रहीं हैं. विजेताओं को लगभग 30 लाख रुपये की राशि के इनाम में वितरित की जाएगी. प्रतियोगिता केसफल आयोजन के लिए जिला ऊना सहित रोपड़ व बिलासपुर जिलों के प्रशासन ने भी पुख्ता प्रबंध किए हैं. साइकिल दौड़ के प्रतिभागियों की सुविधा को प्रशासन नेसुरक्षा, पानी, एंबुलेंस व दमकल कर्मियों की विशेष तैनाती की है. साईकलोथॉन के सफल आयोजन को लेकर आज तीनों जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक नंगल में आयोजित की गई.