ETV Bharat / state

हरोली में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, MSP को कृषि बिल में शामिल करने की मांग - मुकेश अग्निहोत्री न्यूज

किसान बिल को लेकर लोगों का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब हिमाचल में भी इस बिल को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. किसान बिल के विरोध में सोमवार को हरोली में कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाली. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में कांगड़ मैदान में शुरू हुई ये रैली हरोली में समाप्त हुई.

Congress tractor rally
कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 6:56 PM IST

ऊना: कृषि रैली निकाली. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में कांगड़ मैदान से शुरू हुई ये रैली हरोली में समाप्त हुई. रैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और केंद्र सरकरा के खिलाफ नारेबाजी की.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राष्ट्रपति ने कृषि बिल पर अपने हस्ताक्षर कर दिये हैं, जिस बिल का पूरे प्रदेश में विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बिल में न्यूनतम समर्थन मूल्य का कोई जिक्र नहीं है. इसलिए इस बिल में न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में बताया जाए. उन्होंने कहा कि इस बिल के आने से किसान अधमरा हो जायेगा. यह बिल किसान के हित में नहीं है. इसके आने से किसानों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ेगी.

वीडियो

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना काल के दौरान इस बिल को लाने की क्या जरूरत थी. हिमाचल में हालात खराब हो रहे हैं. अस्पतालों में व्यव्स्था चरमराई है, लेकिन आज फिल्मी दुनिया की चर्चा हो रही है. वहीं, किसान कृषि बिल को लेकर सड़कों पर हैं. उसकी कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही है.

बता दें कि इस मौके पर भारी तादाद में लोग ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे और केंद्र व हिमाचल सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की यह बिल किसानों के हित में नहीं है. इस बिल के आने से किसानों की हालत और ज्यादा खराब हो जाएगी. उन्होंने सरकार से इस बिल को वापिस लेने की मांग की है. ऐसा न करने पर आंदोलन और तेज किए जाने की बात कही.

ये भी पढ़ें: ऊना में हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए 5.73 करोड़ का खर्च कर रही सरकार: सत्ती

ऊना: कृषि रैली निकाली. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में कांगड़ मैदान से शुरू हुई ये रैली हरोली में समाप्त हुई. रैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और केंद्र सरकरा के खिलाफ नारेबाजी की.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राष्ट्रपति ने कृषि बिल पर अपने हस्ताक्षर कर दिये हैं, जिस बिल का पूरे प्रदेश में विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बिल में न्यूनतम समर्थन मूल्य का कोई जिक्र नहीं है. इसलिए इस बिल में न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में बताया जाए. उन्होंने कहा कि इस बिल के आने से किसान अधमरा हो जायेगा. यह बिल किसान के हित में नहीं है. इसके आने से किसानों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ेगी.

वीडियो

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना काल के दौरान इस बिल को लाने की क्या जरूरत थी. हिमाचल में हालात खराब हो रहे हैं. अस्पतालों में व्यव्स्था चरमराई है, लेकिन आज फिल्मी दुनिया की चर्चा हो रही है. वहीं, किसान कृषि बिल को लेकर सड़कों पर हैं. उसकी कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही है.

बता दें कि इस मौके पर भारी तादाद में लोग ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे और केंद्र व हिमाचल सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की यह बिल किसानों के हित में नहीं है. इस बिल के आने से किसानों की हालत और ज्यादा खराब हो जाएगी. उन्होंने सरकार से इस बिल को वापिस लेने की मांग की है. ऐसा न करने पर आंदोलन और तेज किए जाने की बात कही.

ये भी पढ़ें: ऊना में हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए 5.73 करोड़ का खर्च कर रही सरकार: सत्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.