ऊना: जिला युवा कांग्रेस द्वारा रविवार रात उपमंडल मुख्यालय अंब के बाजार में राहुल गांधी प्रकरण को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राघव राणा ने इस कैंडल मार्च की अगुवाई की. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी के समर्थन में और केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. युकां ने ऐलान किया है कि यदि जल्द केंद्र सरकार ने तानाशाही रवैया बंद नहीं किया तो राष्ट्रीय स्तर पर युवा कांग्रेस द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी Central Government की होगी. इस दौरान जिला युकां के अध्यक्ष राघव राणा ने ऐलान किया कि जल्द ही जिले भर में इसी तरह के और कैंडल मार्च निकालते हुए केंद्र की गूंगी बहरी सरकार तक उसी के अन्याय की आवाज को पहुंचाया जाएगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस के साथ-साथ पार्टी के ही अन्य फ्रंटल संगठन भी इस मुद्दे को लेकर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई के मूड में है. रविवार रात युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपमंडल मुख्यालय अंब के बाजार में कैंडल मार्च निकालकर राहुल गांधी के समर्थन में आवाज उठाई. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राघव राणा की अगुवाई में चल रहे इस विरोध प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिरकत करते हुए जोरदार नारेबाजी की.
'केंद्र सरकार की तानाशाही': इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राघव राणा ने कहा कि केंद्र की गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए युवा कांग्रेस ने बीड़ा उठा लिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द करना केंद्र सरकार की तानाशाही का जीता जागता उदाहरण है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा देशवासियों की आवाज को बुलंद करती रही है और यही काम कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में भी किया था जिसके चलते प्रधानमंत्री और भाजपा के नेताओं ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता को अनैतिक तरीके से रद्द करवा दिया है.