ऊना: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इस समय प्रदेश में वार्षिक परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं. लेकिन इस दौरान ऊना जिले के कई निजी स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र अब संदेह के घेरे में हैं. बता दें की इन परीक्षा केंद्रों की हालात इतनी बदतर हो गई है कि यहां धड़ल्ले से नकल का धंधा चलाया जा रहा है. इन परीक्षा केंद्रों में खुद शिक्षक ही बच्चों को नकल करवा रहे हैं. जिला ऊना से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां देखा जा सकता है कि इस तरह स्कूल प्रबंधन शिक्षा बोर्ड के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है.
नकल पर रोक लगाने के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कई ठोस प्रबंध किए जाते हैं. जिसके तहत बोर्ड द्वारा गठित उड़ान दस्ते के साथ जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन किया जाता है. जिससे परीक्षा केंद्रों में नकल पर नकेल कसी जा सके. बाबजूद इन सबके कुछ परीक्षा केंद्रों द्वारा धड़ल्ले से विद्यार्थियों को नकल करवाने के मामले सामने आए हैं.
परीक्षा केंद्रों में हो रही जमकर नकल: हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा इसका खुलासा किया गया. ये खुलासा तब हुआ जब वार्षिक परीक्षाओं की सीसीटीवी जांच हुई. सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरु होने पर सभी मापदंड़ों का पालन किया जाता है. परीक्षा के करीब 2 घंटे तक हर चीज सही रहती है, सभी नियमों का पालन किया जाता है. लेकिन जैसे ही परीक्षा का आखिरी एक घंटा बचता है तो परीक्षा केंद्र में जमकर नकल करवाई जाती है. इन सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि खुद शिक्षक ही परीक्षार्थियों को जमकर नकल करवा रहे हैं और नकल संबंधि सामग्री भी उन्हें दे रहे हैं.
SDM ऊना ने HP शिक्षा बोर्ड को लिखा पत्र: एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने वीडियो की जांच के बाद मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए शिक्षा बोर्ड के सचिव को पत्र लिखकर इन तथ्यों की जानकारी दी. एसडीएम ऊना का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा नकल रोकने के तमाम प्रयास किए जाते हैं, लेकिन फिर भी कुछ निजी स्कूलों में नियमों का खुलेआम मजाक बनाया जा रहा है. निजी स्कूलों के परीक्षा केंद्रों के प्रबंधक ही नकल को बढ़ावा दे रहे हैं. एसडीएम ऊना ने अपने लिखे पत्र में नकल को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की सिफारिश की है.
ये भी पढ़ें: आज कांगड़ा किले में होगा कटोच राजवंश के नए उत्तराधिकारी का राजतिलक, कई VVIP गेस्ट पहुंचने की उम्मीद