ऊना: कोरोना महामारी के बीच समाज के कई वर्ग सरकार और प्रशासन की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. एक शिपिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैप्टन संजय पराशर ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए स्वास्थ्य उपकरण और अन्य सामान मुहैया करवाया है. इसमे 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 1500 ऑक्सीमीटर, पीपी किट, मास्क, ग्लब्स सहित भारी मात्रा में दवाइयां दी गई हैं.
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर और वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने स्वास्थ्य उपकरणों से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम जयराम भी वर्चुअल कार्यक्रम से मौजूद रहे. संजय पराशर ने इससे पहले भी कोरोना महामारी के बीच आर्थिक मदद के साथ-साथ स्वास्थ्य उपकरण दिए हैं. संजय पराशर में पिछले साल केंद्र सरकार प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये दान दे चुके हैं.
सेवा से बढ़कर कुछ नहीं
समाजसेवी कैप्टन संजय पराशर ने कहा कि सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि वो बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से देशसेवा सीखी है. मेरा कमाया हुआ धन और संपत्ति मेरे देश के लिए समर्पित है.
वहीं, संजय पराशर की धर्मपत्नी सोनिका पराशर ने बताया कि पिछले वर्ष उनके पति भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इस दौरान हमने कई मुश्किल परिस्थितियां देखी हैं. उसी समय हमने कुछ करने का प्रण लिया था.
ये भी पढ़ें- कोरोना की मार! बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर छाया सन्नाटा, पर्यटकों की संख्या में भी भारी गिरावट