ETV Bharat / state

समाजसेवी संजय पराशर ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, कोरोना मरीजों के लिए भेजी स्वास्थ्य उपकरणों की खेप - प्रधानमंत्री राहत कोष

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैप्टन संजय पराशर ने प्रदेश के कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए दो ट्रक भरकर स्वास्थ्य उपकरण और अन्य सामान मुहैया करवाया है. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जबकि जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर और वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने स्वास्थ्य उपकरणों से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

una
वीडियो
author img

By

Published : May 22, 2021, 3:15 PM IST

ऊना: कोरोना महामारी के बीच समाज के कई वर्ग सरकार और प्रशासन की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. एक शिपिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैप्टन संजय पराशर ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए स्वास्थ्य उपकरण और अन्य सामान मुहैया करवाया है. इसमे 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 1500 ऑक्सीमीटर, पीपी किट, मास्क, ग्लब्स सहित भारी मात्रा में दवाइयां दी गई हैं.

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर और वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने स्वास्थ्य उपकरणों से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम जयराम भी वर्चुअल कार्यक्रम से मौजूद रहे. संजय पराशर ने इससे पहले भी कोरोना महामारी के बीच आर्थिक मदद के साथ-साथ स्वास्थ्य उपकरण दिए हैं. संजय पराशर में पिछले साल केंद्र सरकार प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये दान दे चुके हैं.

वीडियो.

सेवा से बढ़कर कुछ नहीं

समाजसेवी कैप्टन संजय पराशर ने कहा कि सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि वो बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से देशसेवा सीखी है. मेरा कमाया हुआ धन और संपत्ति मेरे देश के लिए समर्पित है.

वहीं, संजय पराशर की धर्मपत्नी सोनिका पराशर ने बताया कि पिछले वर्ष उनके पति भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इस दौरान हमने कई मुश्किल परिस्थितियां देखी हैं. उसी समय हमने कुछ करने का प्रण लिया था.

ये भी पढ़ें- कोरोना की मार! बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर छाया सन्नाटा, पर्यटकों की संख्या में भी भारी गिरावट

ऊना: कोरोना महामारी के बीच समाज के कई वर्ग सरकार और प्रशासन की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. एक शिपिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैप्टन संजय पराशर ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए स्वास्थ्य उपकरण और अन्य सामान मुहैया करवाया है. इसमे 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 1500 ऑक्सीमीटर, पीपी किट, मास्क, ग्लब्स सहित भारी मात्रा में दवाइयां दी गई हैं.

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर और वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने स्वास्थ्य उपकरणों से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम जयराम भी वर्चुअल कार्यक्रम से मौजूद रहे. संजय पराशर ने इससे पहले भी कोरोना महामारी के बीच आर्थिक मदद के साथ-साथ स्वास्थ्य उपकरण दिए हैं. संजय पराशर में पिछले साल केंद्र सरकार प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये दान दे चुके हैं.

वीडियो.

सेवा से बढ़कर कुछ नहीं

समाजसेवी कैप्टन संजय पराशर ने कहा कि सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि वो बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से देशसेवा सीखी है. मेरा कमाया हुआ धन और संपत्ति मेरे देश के लिए समर्पित है.

वहीं, संजय पराशर की धर्मपत्नी सोनिका पराशर ने बताया कि पिछले वर्ष उनके पति भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इस दौरान हमने कई मुश्किल परिस्थितियां देखी हैं. उसी समय हमने कुछ करने का प्रण लिया था.

ये भी पढ़ें- कोरोना की मार! बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर छाया सन्नाटा, पर्यटकों की संख्या में भी भारी गिरावट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.