ऊनाः ऑल इंडिया यूनियन एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल ने अपनी मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन हड़ताल जारी रखी.
सोमवार को बीएसएनएल एक्सचेंज ऊना के बाहर यूनियन के जिला उप सचिव राम सिंह की अगुवाई में अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. राम सिंह ने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी की समस्याओं को सुलझाने के लिए ईमानदारी से प्रयास नहीं कर रही है और वह निजी क्षेत्र की प्रतिद्वंदी कंपनी को फायदा पहुंचाना चाहती है.
कर्मचारियों की मांग है कि कंपनी को 4जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम का आबंटन किया जाए, बीएसएनएल के लिए भूमि प्रबंधन नीति को मंजूरी दी जाए, वेतन संशोधन समिति का क्रियान्यवन और पेंशन अंशदान का समायोजन किया जाए. राम सिंह ने कहा कि सरकार के बीएसएनएल विरोधी रवैये ने कर्मचारियों को हड़ताल करने पर मजबूर कर दिया है.