ऊना: जिला के पेखुवेला में चर्चित शराब माफिया प्रकरण के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. सत्ती ने कहा कि शराब का माफिया पकड़े जाने के बाद से ही कांग्रेस मामले को ट्विस्ट करने की कोशिश में जुटी है. सत्ती ने कहा कि अब तक नशे के साथ पकड़े गए अधिकतर लोग कांग्रेस के ही वर्कर हैं. सत्ती ने कहा कि ऊना के एसपी का विपक्ष तबादला सिर्फ इसी लिए चाहता है कि एसपी ऊना ने इनके दो नंबर के धंधे बंद किये हैं.
वहीं नेता विपक्ष द्वारा खनन को सरकार के संरक्षण पर भी सत्ती ने पलटवार करते हुए नेता विपक्ष के पीए के खनन के काम में जुटे होने का आरोप जड़ा है. सत्ती ने नेता विपक्ष को खुले मंच पर बहस की चुनौती भी दी है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना में पत्रकारवार्ता के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा है. सत्ती ने कांग्रेस नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता बताएं कि शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष है या नहीं है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि 40 किलो चूरा पोस्ट के साथ पकड़ा गया. व्यक्ति कांग्रेस का पार्षद था या नहीं था, वहीं सत्ती ने नेता विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता विपक्ष बताएं पंजाब में चिट्टे के केस में पकड़ा गए आरोप ने नेता विपक्ष का तोला करवाया था या नहीं. ऊना में सीबीएसई पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी कांग्रेस का वर्कर था या नहीं. सत्ती ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के काले चिट्ठों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. सत्ती ने कहा कि ऊना के एसपी से कांग्रेस को इसलिए नाराजगी है, क्योंकि एसपी ऊना ने इनके दो नंबरियों के धंधे बंद करवा दिए हैं.
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा ऊना जिला में खनन माफिया को भाजपा सरकार के संरक्षण के आरोपों पर भी सत्ती ने नेता विपक्ष को भी घेरा है. उन्होंने ने कहा कि भाजपा ने जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक में भी खनन पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे. सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री जो खनन को लेकर चिल्ला रहे हैं उन्होंने ही खनन की 65 लीज दी थी.
सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री का पीए ही खनन के काम में लगा है. सत्ती ने कहा कि जब पुलिस ने नंगड़ा में खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक प्रधान को पकड़ा तो ऊना के विधायक सतपाल रायजादा उनके पक्ष में धरना देने पहुंच गए थे. सत्ती ने नेता विपक्ष को खुले मंच से बहस की चुनौती देते हुए कहा कि मुकेश आएं तो उन्हें कांग्रेस की काली करतूतों के कागज भी दिए जायेंगे.
ये भी पढ़ें- सिरमौर जिला प्रशासन की अनूठी पहल, ग्रामीण क्षेत्रों में अब पॉलीथीन से बनेंगी ईंटें