ऊना: हिमाचल प्रदेश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए अनेक अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए ऊना जिला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों को महिला एवं बाल विकास विभाग को कन्या पूजन के जरिए जागरुक किया.
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऊना में नवरात्रों के उपलक्ष्य पर जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में कन्या पूजन के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी के तहत शनिवार को ऊना में नवरात्रों के अवसर पर कन्या पूजन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, डीसी ऊना संदीप कुमार और विभागीय अधिकारीयों ने 151 कन्याओं का पूजन किया. सतपाल सती ने 151 कन्याओं के पैर धुलाकर, माथे पर तिलक लगाकर और हाथों में मौली बांधकर विधिपूर्वक कन्याओं का पूजन किया. इस दौरान कन्याओं को चुनरी, हलवा-चने, नारियल, फल और चॉकलेट टॉफियों से बनाई गई विशेष किट वितरित की और कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया.
बता दें कि जिला ऊना देश के उन सौ जिलों में शुमार था जहां शिशु लिंगानुपात काफी कम आंका गया था. इसके बाद विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया और काफी सराहनीय परिणाम सामने आये. अब शिशु लिंगानुपात को सुधारने में विभाग की यह पहल कामयाब होने की उम्मीद जगी है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत देशभर में कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे है. सत्ती ने कहा नवरात्रों के अवसर पर कन्या पूजन करने का मकसद लोगों को भ्रूण हत्या न करने के लिए प्रेरित करना है. सत्ती ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बेटा और बेटी में अंतर ना करने का संदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- 5 किलो भंगा समेत दो लोक गिरफ्तार, NDPS एक्टा रे तहत मामला होया दर्ज