ऊना: जिला के पंडोगा में बारिश से नाले में आये तेज बहाव के बीच सड़क क्रॉस कर रहा बाइक सवार पानी के बहाव में बह गया. गनीमत रही नाले में पेड़ की एक टहनी को पकड़कर बाइक सवार ने अपनी जान बचाई.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
युवक पंडोगा गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक जान हथेली में रखकर बाइक समेत नाले को पार करना करने की कोशिश कर रहा था.
इसी बीच बाइक नाले में बह गई. युवक बाइक समेत नाले में बह गया. गनीमत रही कि युवक ने पेड़ की टहनियों को पकड़कर अपनी जान बचाई. वहीं बाद में दो युवकों की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला गया.