ऊना: प्राथमिक शिक्षा उप-निदेशक कार्यालय ऊना की ओर से भाषा अध्यापक का एक पद भरा जाएगा. जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित अप-टू-डेड बैच के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंकों में हिन्दी के साथ बीए, बीएड और भाषा शिक्षक में टेट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि टेट परीक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला या हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड, हमीरपुर से उत्तीर्ण होना आवश्यक है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
उन्होंने कहा कि पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी से पूर्व संबंधित रोजगार कार्यालय (ऊना, हरोली व अंब) में संपर्क करना सुनिश्चित कर लें.
ये भी पढ़ें: करसोग के श्री नरसिंह मंदिर जाने वाले रास्ते को PWD ने खोदा, लोगों का आना-जाना हुआ मुश्किल