ऊना: हिमाचल में गेहूं खरीद की तय समय सीमा का गुरुवार को अंतिम दिन था, लेकिन अभी भी किसानों की गेहूं बिक्री के लिए पड़ी है. हिमाचल के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया है.
हिमाचल में इस बार गेहूं की रिकॉर्ड तोड़ खरीद
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि हिमाचल में इस बार गेहूं की रिकॉर्ड तोड़ खरीद की गई है. गेहूं खरीद की तिथि 31 मई से बढ़ाकर 10 जून कर दी गई थी. बाबजूद इसके अभी भी किसानों के पास गेहूं बेचने को पड़ा है. कंवर ने कहा कि इस समस्या के निदान के लिए केंद्र सरकार से बातचीत जारी है.
हिमाचल प्रदेश में एफसीआई के माध्यम से गेहूं की खरीद 10 जून के बाद भी जारी रखने का मुद्दा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष रखा गया है. अनुराग ठाकुर ने मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन दिया है.
हजारों किसानों को मिला लाभ
कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से ही किसानों की सुविधा के लिए एफसीआई के माध्यम से गेहूं खरीद की अवधि 31 मई से बढ़ाकर 10 जून की गई थी, जिससे हजारों किसानों को लाभ मिला. उन्होंने कहा कि अब तक गेहूं की खरीद का रिकॉर्ड 1 लाख क्विंटल के पार पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: पझौता गोलीकांड: 11 जून 1943 को निहत्थे लोगों पर चली थी 1700 राउंड गोलियां, पढ़िए पूरा इतिहास