ऊना: महिला आईटीआई ऊना में बची सीटों के लिए दाखिला जारी है. महिला आईटीआई के प्रबंधकों ने बताया है कि आईटीआई में महिलाओं के लिए विभिन्न कोर्सों के तहत सीटें शेष बचे हैं जिसके लिए जल्द से जल्द आवेदन कर लाभ उठाया जा सकता है.
राजकीय महिला औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना के प्रधानाचार्य ई. बीएस ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण संस्थान ऊना में शेष बची सीटों के लिए संस्थान स्तर पर दाखिला किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संस्थान में फैशन डिजाइन टेक्नॉलोजी, सिलाई कला व कढ़ाई व्यवसाय में प्रशिक्षण दिया जाता है.
इन व्यवसायों में कुछ ही रिक्त सीटें बची हैं. दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार दसवीं का प्रमाण-पत्र, बोनाफाइड प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण-पत्र, दो पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो व निर्धारित शुल्क साथ में लेकर आएं.बीएस ढिल्लों ने बताया कि निदेशालय तकनीकी शिक्षा व्यवसायिक औद्यौगिक प्रशिक्षण के निर्देशानुसार प्रात: 9:00 से 12:00 बजे तक निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करना होगा और प्राप्त किए गए आवेदन पत्रों के अनुसार दसवीं के अंकों के मुताबिक मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और 2:30 बजे प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी.
अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष 01975-227305 व मोबाइल नंबर 94634-17955 व 94595-71561 पर संपर्क किया जा सकता है. ढिल्लों ने बताया कि महिलाओं के उत्थान के लिए आईटीआई में एक और चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार की तरफ अपने कदम आगे बढ़ा सकते हैं.