ETV Bharat / state

बुधवार को ऊना पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन, देश के विभिन्न हिस्सों से आएंगे 1425 हिमाचली

author img

By

Published : May 11, 2020, 8:20 PM IST

लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल प्रदेश के निवासियों को वापस लाने के लिए पहली विशेष ट्रेन बुधवार को ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. ऐसे में जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के उतरने, मेडिकल स्क्रीनिंग, खाने-पीने और उन्हें संबंधित जिलों तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं.

ऊना रेलवे स्टेशन
Una railway station

ऊना: देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के चलते फंसे हिमाचल प्रदेश के निवासियों को वापस लाने के लिए पहली विशेष ट्रेन बुधवार को ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जिसमें 12 जिलों के 1425 यात्री आएंगे. ये जानकारी उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने सोमवार को दी. डीसी ने कहा कि विशेष ट्रेन में बिलासपुर से 64, चंबा से 278, हमीरपुर से 180, कांगड़ा से 317, किन्नौर से 10, कुल्लू व लाहौल स्पिति से 51, मंडी से 123, शिमला से 139, सोलन से 148, ऊना से 39 और सिरमौर से 76 यात्री आएंगे.

बैठक में डीसी संदीप कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के उतरने, मेडिकल स्क्रीनिंग, खाने-पीने और उन्हें संबंधित जिलों तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं. सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस जवान रेलवे स्टेशन का जायजा लेते हए
पुलिस जवान रेलवे स्टेशन का जायजा लेते हए

इसके लिए ऊना रेलवे स्टेशन को आठ सैक्टरों में बांटा गया है. मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों को अलग किया जाएगा और बाकी लोगों को जिलावार बसों में बिठाकर उनके गंतव्यों को रवाना किया जाएगा.

स्पेशल ट्रेन के लिए तैयारियां
स्पेशल ट्रेन के लिए तैयारियां

वहीं, जिन व्यक्तियों में फ्लू जैसे लक्षण होंगे उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा. बस ड्राइवरों की सुरक्षा के लिए उन्हें मास्क व सेनिटाइजर प्रदान किए जाएंगे. ट्रेन से आने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य होगा.

ऊना रेलवे स्टेशन
ऊना रेलवे स्टेशन

ऊना के 39 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा. सभी यात्रियों का कोविड टेस्ट करवाया जाएगा. जिलाधीश ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी को भी असुविधा न हो. वहीं, रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क बनाए जाएंगे. अधिकारियों को ड्यूटी पास जारी किए जाएंगे. बिना पास किसी भी व्यक्ति को रेलवे स्टेशन में दाखिल होने की अनुमति नहीं होगी. डीसी ऊना ने कहा कि मदद के लिए कुछ वालंटियर्स भी रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेंगे.

उपायुक्त संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी यात्रियों को उनके संबंधित जिलों तक पहुंचाने के लिए संबंधित जिलों के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. ये अनुगामी अधिकारी अपने-अपने जिलों के यात्रियों को साथ लेकर जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, अब जिले में आवाजाही के लिए पास जरूरी नहीं

ऊना: देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के चलते फंसे हिमाचल प्रदेश के निवासियों को वापस लाने के लिए पहली विशेष ट्रेन बुधवार को ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जिसमें 12 जिलों के 1425 यात्री आएंगे. ये जानकारी उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने सोमवार को दी. डीसी ने कहा कि विशेष ट्रेन में बिलासपुर से 64, चंबा से 278, हमीरपुर से 180, कांगड़ा से 317, किन्नौर से 10, कुल्लू व लाहौल स्पिति से 51, मंडी से 123, शिमला से 139, सोलन से 148, ऊना से 39 और सिरमौर से 76 यात्री आएंगे.

बैठक में डीसी संदीप कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के उतरने, मेडिकल स्क्रीनिंग, खाने-पीने और उन्हें संबंधित जिलों तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं. सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस जवान रेलवे स्टेशन का जायजा लेते हए
पुलिस जवान रेलवे स्टेशन का जायजा लेते हए

इसके लिए ऊना रेलवे स्टेशन को आठ सैक्टरों में बांटा गया है. मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों को अलग किया जाएगा और बाकी लोगों को जिलावार बसों में बिठाकर उनके गंतव्यों को रवाना किया जाएगा.

स्पेशल ट्रेन के लिए तैयारियां
स्पेशल ट्रेन के लिए तैयारियां

वहीं, जिन व्यक्तियों में फ्लू जैसे लक्षण होंगे उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा. बस ड्राइवरों की सुरक्षा के लिए उन्हें मास्क व सेनिटाइजर प्रदान किए जाएंगे. ट्रेन से आने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य होगा.

ऊना रेलवे स्टेशन
ऊना रेलवे स्टेशन

ऊना के 39 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा. सभी यात्रियों का कोविड टेस्ट करवाया जाएगा. जिलाधीश ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी को भी असुविधा न हो. वहीं, रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क बनाए जाएंगे. अधिकारियों को ड्यूटी पास जारी किए जाएंगे. बिना पास किसी भी व्यक्ति को रेलवे स्टेशन में दाखिल होने की अनुमति नहीं होगी. डीसी ऊना ने कहा कि मदद के लिए कुछ वालंटियर्स भी रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेंगे.

उपायुक्त संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी यात्रियों को उनके संबंधित जिलों तक पहुंचाने के लिए संबंधित जिलों के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. ये अनुगामी अधिकारी अपने-अपने जिलों के यात्रियों को साथ लेकर जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, अब जिले में आवाजाही के लिए पास जरूरी नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.