ETV Bharat / state

चिंतपूर्णी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे SDM अंब, लाइन में प्रवेश के लिए होमगार्ड के जवान ने मांगे पैसे

शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को अंब के एसडीएम मनीष यादव ने दोपहर करीब ढाई बजे औचक निरीक्षण किया. यहां एक दुकानदार के नौकर ने शॉर्टकट दर्शन करवाने के एसडीएम अम्ब से 1100 रुपए की मांग कर डाली. इसके बाद लाइन में लगने के लिए होमगार्ड जवान ने एसडीएम से 500 रुपए मांगे.

1100 rupees demanded from SDM  at chintpurni temple
शक्तिपीठ चिंतपूर्णी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अंब के SDM,
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 9:55 PM IST

चिंतपूर्णीः शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को अंब के एसडीएम मनीष यादव ने दोपहर करीब ढाई बजे औचक निरीक्षण किया. वह प्राइवेट वाहन में आए एसडीएम जब मंदिर की लिफ्ट पर पहुंचे, तो लिफ्ट के आस-पास बनी कुछ दुकानों के अंदर बने चोर रास्तों का निरीक्षण किया. यह मंदिर के साथ मेन बाजार से मिलते हैं.

यही नहीं, यहां एक दुकानदार के नौकर ने शॉर्टकट दर्शन करवाने के एसडीएम अम्ब से 1100 रुपए की मांग कर डाली, लेकिन जब एसडीएम दुकान के अंदर बने रास्ते से मेन बाजार पहुंचे. यहां श्रदालुओं की लाइन लगी हुई थी, तो यहां डयूटी दे रहे एक होमगार्ड के जवान ने एसडीएम से लाइन में प्रवेश कराने के लिए 500 रुपए मांगे.

तीन दुकानों में बने थे शॉर्टकट रास्ते

मंदिर में चल रही इस तरह की अव्यवस्था को देखकर एसडीएम मनीष यादव भड़क गए और मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर के साथ लिफ्ट पर पहुंचे. यहां उन्होंने मौके पर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार को बुलाया और मंदिर के साथ लगती तीन दुकानों को सील करने के आदेश दिए. इसके बाद आसपास दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई. एसडीएम के आदेशों के बाद जब पुलिस ने दुकानों को सील करने की कारवाई शुरू की, तो स्थानीय दुकानदारों ने एसडीएम से माफी मांगने लगे. इसके बाद सील दुकानों को खोल दिया गया.

लंबे समय से मिल रही थी शिकायत

पिछले काफी समय से छुट्टी वाले दिन व रविवार को श्रदालुओं की भीड़ के चलते चिंतपूर्णी मंदिर में चोर दरवाजों से श्रदालुओं को दर्शन करवाने की शिकायतें मिल रही थी. इस कारण माता के दर्शनों में लाइन में लगे श्रदालुओं को घंटों दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ता था. इसी कारण एसडीएम ने रविवार को एक श्रदालु बनकर सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

दुकानदारों को दी गई चेतावनी

इस बारे में अंब के एसडीएम मनीष यादव ने कहा कि मंदिर में चोर दरवाजों से शॉर्टकट तरीके से दर्शन करवाने की शिकायतें मिल रही थी, इससे लाइन में लगे श्रदालुओं को लाइन न चलने के कारण काफी परेशानी होती है. इसे लेकर रविवार को औचक निरीक्षण किया गया, तो काफी ज्यादा अव्यवस्था पाई गयी. अव्यवस्था फैलाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि लिफ्ट पर भी सख्ती की जाएगी. वहां सिर्फ दिव्यांग और बुजर्ग श्रदालुओं को ही लिफ्ट के इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: महिला दिवस पर HPTDC दे रहा बस किराये और होटल बुकिंग पर विशेष छूट

चिंतपूर्णीः शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को अंब के एसडीएम मनीष यादव ने दोपहर करीब ढाई बजे औचक निरीक्षण किया. वह प्राइवेट वाहन में आए एसडीएम जब मंदिर की लिफ्ट पर पहुंचे, तो लिफ्ट के आस-पास बनी कुछ दुकानों के अंदर बने चोर रास्तों का निरीक्षण किया. यह मंदिर के साथ मेन बाजार से मिलते हैं.

यही नहीं, यहां एक दुकानदार के नौकर ने शॉर्टकट दर्शन करवाने के एसडीएम अम्ब से 1100 रुपए की मांग कर डाली, लेकिन जब एसडीएम दुकान के अंदर बने रास्ते से मेन बाजार पहुंचे. यहां श्रदालुओं की लाइन लगी हुई थी, तो यहां डयूटी दे रहे एक होमगार्ड के जवान ने एसडीएम से लाइन में प्रवेश कराने के लिए 500 रुपए मांगे.

तीन दुकानों में बने थे शॉर्टकट रास्ते

मंदिर में चल रही इस तरह की अव्यवस्था को देखकर एसडीएम मनीष यादव भड़क गए और मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर के साथ लिफ्ट पर पहुंचे. यहां उन्होंने मौके पर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार को बुलाया और मंदिर के साथ लगती तीन दुकानों को सील करने के आदेश दिए. इसके बाद आसपास दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई. एसडीएम के आदेशों के बाद जब पुलिस ने दुकानों को सील करने की कारवाई शुरू की, तो स्थानीय दुकानदारों ने एसडीएम से माफी मांगने लगे. इसके बाद सील दुकानों को खोल दिया गया.

लंबे समय से मिल रही थी शिकायत

पिछले काफी समय से छुट्टी वाले दिन व रविवार को श्रदालुओं की भीड़ के चलते चिंतपूर्णी मंदिर में चोर दरवाजों से श्रदालुओं को दर्शन करवाने की शिकायतें मिल रही थी. इस कारण माता के दर्शनों में लाइन में लगे श्रदालुओं को घंटों दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ता था. इसी कारण एसडीएम ने रविवार को एक श्रदालु बनकर सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

दुकानदारों को दी गई चेतावनी

इस बारे में अंब के एसडीएम मनीष यादव ने कहा कि मंदिर में चोर दरवाजों से शॉर्टकट तरीके से दर्शन करवाने की शिकायतें मिल रही थी, इससे लाइन में लगे श्रदालुओं को लाइन न चलने के कारण काफी परेशानी होती है. इसे लेकर रविवार को औचक निरीक्षण किया गया, तो काफी ज्यादा अव्यवस्था पाई गयी. अव्यवस्था फैलाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि लिफ्ट पर भी सख्ती की जाएगी. वहां सिर्फ दिव्यांग और बुजर्ग श्रदालुओं को ही लिफ्ट के इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: महिला दिवस पर HPTDC दे रहा बस किराये और होटल बुकिंग पर विशेष छूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.