ETV Bharat / state

अटल टनल लोकार्पण समारोह का होगा LIVE प्रसारण, प्रदेश भर में लगेंगी 90 LED स्क्रीन

अटल टनल के लोकार्पण समारोह के लाइव प्रसारण के लिए प्रदेश भर में सरकार ने 90 एलईडी स्क्रीन लगाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचाने के लिए शिमला शहरी क्षेत्र में रिपोर्टिंग रूम के समक्ष एलईडी स्थापित की गई हैं. इसके अतिरिक्त शिमला शहर में नगर निगम शिमला की विभिन्न स्क्रीनों ओर खेल परिसर स्थित स्क्रीन पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा.

Atal Tunnel opening ceremony
Atal Tunnel opening ceremony
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 11:12 PM IST

शिमलाः शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करेंगे. 3 अक्टूबर अटल टनल के लोकार्पण समारोह के लाइव प्रसारण के लिए प्रदेश भर में सरकार ने 90 एलईडी स्क्रीन लगाई हैं. इन स्क्रीन के माध्यम से लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोकार्पण कार्यक्रम का गवाह बनेंगे. कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है.

इसी क्रम में राझधानी शिमला के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था कर दी गई है. जहां से लोग पीएम मोदी की जनसभा और रोहतांग टनल के लोकार्पण का पूरा प्रसारण देख सखेगें. यहां कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए लोगो के बैठने की व्यवस्था भी की गई है.

वीडियो.

शिमला डीसी अमित कश्यप ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के निर्देशानुसार अधिक से अधिक लोगों तक उद्घाटन कार्यक्रम के लाइव प्रसारण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचाने के लिए शिमला शहरी क्षेत्र में रिपोर्टिंग रूम के समक्ष एलईडी स्थापित की गई है. इसके अतिरिक्त शिमला शहर में नगर निगम शिमला की विभिन्न स्क्रीनों ओर खेल परिसर स्थित स्क्रीन पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा.

शिमला में इन क्षेत्रों में लगाई गई हैं स्क्रीन

डीसी ने बताया कि शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) धामी के परिसर में, स्क्रीन स्थापित की गई है. ठियोग निर्वाचन क्षेत्र में उपमंडलाधिकारी कार्यालय परिसर प्रागंण, जुब्बल कोटखाई में वरिष्ठ नागरिक परिसर कोटखाई, रोहडू में मेला ग्राउंड, चैपाल में तहसील ग्राउंड, नेरवा में पंचायत भवन और रामपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) के ऑडिटोरियम में एलइडी स्क्रीन स्थापित की गई है, जहां लोग उद्घाटन का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से भी लाइव देखा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थलों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने, मुंह को मास्क से ढकने के नियम की अनुपालना करनी होगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी कोरोना संकटकाल में विशेष मानक संचालनों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने में अपना सहयोग दें और कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें.

सिरमौर में यहां लगेंगी एलईडी स्क्रीन

वहीं, जिला सिरमौर में अटल टनल के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के लिए जगह-जगह इंतजाम किए गए है. सिरमौर में 7 जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गईं हैं. सिरमौर बीजेपी के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि हजारों लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनना चाहते थे, लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. सिर्फ 200 लोगों के वहां जाने की व्यवस्था है. लिहाजा इस कार्यक्रम जिला में 7 जगहों पर लाइव प्रसारण होगा.

उन्होंने बताया कि जिला में एलईडी स्क्रीन नाहन में बड़ा चौक, पावंटा साहिब में भाटिया पैलेस, शिलाई में तोमर कॉम्प्लेक्स, संगडाह में प्रताप ठाकुर बिल्डिंग, ददाहू में राकेश आर्य दवाई की दुकान के सामने, पच्छाद में बस स्टैंड व राजगढ़ में पुराना बस स्टैंड पर लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि जिला में पंचायत स्तर पर भी अटल टनल के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा.

बिलासपुर में लगेंगी चार एलईडी स्क्रीन

उधर, जिला बिलासपुर में भी चार जगह एलईडी स्क्रीन लगाई गईं हैं ताकि लोग इस ऐतिहासिक पल को लाइव देख सकें और यह पल उनके लिए हमेशा यादगार बन पाएं. इसके लिए बड़े-बड़े हाल चयनित किए गए हैं, जहां पर ज्यादा लोग कोरोना नियमों का पालन करते हुए लाइव कार्यक्रम देख सकें.

ये भी पढ़ें- 3 अक्टूबर को हिमाचल दौरा पर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, देखें पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल उद्घाटन को तैयार, जानें वो खूबियां जो इसे बनाती हैं खास

शिमलाः शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करेंगे. 3 अक्टूबर अटल टनल के लोकार्पण समारोह के लाइव प्रसारण के लिए प्रदेश भर में सरकार ने 90 एलईडी स्क्रीन लगाई हैं. इन स्क्रीन के माध्यम से लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोकार्पण कार्यक्रम का गवाह बनेंगे. कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है.

इसी क्रम में राझधानी शिमला के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था कर दी गई है. जहां से लोग पीएम मोदी की जनसभा और रोहतांग टनल के लोकार्पण का पूरा प्रसारण देख सखेगें. यहां कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए लोगो के बैठने की व्यवस्था भी की गई है.

वीडियो.

शिमला डीसी अमित कश्यप ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के निर्देशानुसार अधिक से अधिक लोगों तक उद्घाटन कार्यक्रम के लाइव प्रसारण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचाने के लिए शिमला शहरी क्षेत्र में रिपोर्टिंग रूम के समक्ष एलईडी स्थापित की गई है. इसके अतिरिक्त शिमला शहर में नगर निगम शिमला की विभिन्न स्क्रीनों ओर खेल परिसर स्थित स्क्रीन पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा.

शिमला में इन क्षेत्रों में लगाई गई हैं स्क्रीन

डीसी ने बताया कि शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) धामी के परिसर में, स्क्रीन स्थापित की गई है. ठियोग निर्वाचन क्षेत्र में उपमंडलाधिकारी कार्यालय परिसर प्रागंण, जुब्बल कोटखाई में वरिष्ठ नागरिक परिसर कोटखाई, रोहडू में मेला ग्राउंड, चैपाल में तहसील ग्राउंड, नेरवा में पंचायत भवन और रामपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) के ऑडिटोरियम में एलइडी स्क्रीन स्थापित की गई है, जहां लोग उद्घाटन का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से भी लाइव देखा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थलों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने, मुंह को मास्क से ढकने के नियम की अनुपालना करनी होगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी कोरोना संकटकाल में विशेष मानक संचालनों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने में अपना सहयोग दें और कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें.

सिरमौर में यहां लगेंगी एलईडी स्क्रीन

वहीं, जिला सिरमौर में अटल टनल के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के लिए जगह-जगह इंतजाम किए गए है. सिरमौर में 7 जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गईं हैं. सिरमौर बीजेपी के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि हजारों लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनना चाहते थे, लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. सिर्फ 200 लोगों के वहां जाने की व्यवस्था है. लिहाजा इस कार्यक्रम जिला में 7 जगहों पर लाइव प्रसारण होगा.

उन्होंने बताया कि जिला में एलईडी स्क्रीन नाहन में बड़ा चौक, पावंटा साहिब में भाटिया पैलेस, शिलाई में तोमर कॉम्प्लेक्स, संगडाह में प्रताप ठाकुर बिल्डिंग, ददाहू में राकेश आर्य दवाई की दुकान के सामने, पच्छाद में बस स्टैंड व राजगढ़ में पुराना बस स्टैंड पर लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि जिला में पंचायत स्तर पर भी अटल टनल के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा.

बिलासपुर में लगेंगी चार एलईडी स्क्रीन

उधर, जिला बिलासपुर में भी चार जगह एलईडी स्क्रीन लगाई गईं हैं ताकि लोग इस ऐतिहासिक पल को लाइव देख सकें और यह पल उनके लिए हमेशा यादगार बन पाएं. इसके लिए बड़े-बड़े हाल चयनित किए गए हैं, जहां पर ज्यादा लोग कोरोना नियमों का पालन करते हुए लाइव कार्यक्रम देख सकें.

ये भी पढ़ें- 3 अक्टूबर को हिमाचल दौरा पर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, देखें पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल उद्घाटन को तैयार, जानें वो खूबियां जो इसे बनाती हैं खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.