सोलन: बद्दी पुलिस ने सोवन माजरा से 17.48 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान विपन कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी विपन कुमार के रिहायशी मकान सोवन माजरा में दबिश दी. तलाशी के दौरान आरोपी से 17.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि जिला पुलिस बद्दी द्वारा नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने सोवन माजरा के रिहायशी मकान में दबिश देकर चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है.